चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में सीएसआर विवाद और शिकायत निवारण तंत्र समिति, निर्यात संवर्धन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित हुई. जिला कलेक्टर ने विभिन्न सरकारी विभागों में सीएसआर योजना के अन्तर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पेयजल सप्लाई, टेंकर परिवहन, पम्पसेट की मांग और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही विद्यालयों में शौचालय, विद्युत कनेक्शन विथ फिटिंग को लेकर भी जानकारी ली. सीएसआर से महिला और बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी केन्द्रों के रंग रोगन, भवन निर्माण और मरम्मत, सोलर प्लेट्स, शहर के चौराहों का सौन्दर्यकरण को लेकर सीएसआर बजट और एक्शन के प्लान पर चर्चा की.
कलेक्टर ने सीएसआर में चित्तौड़गढ़ शहर के जलापूर्ति के लिए पेयजल टेंकर और पंपसेट जैसी समस्याओं को लेकर समीक्षा की. बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को कार्य कराने में सीएसआर को योगदान देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने चंदेरिया पुलिया को चौड़ा कराने के लिए पीडबल्यूडी विभाग से बजट लेने के लिए उद्योग विभाग को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव : BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी की 20 जिला प्रभारियों की लिस्ट
आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर सी.डी. चारण, जीएमडीआईसी राहुलदेव सिंह, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता इसके अलावा विभिन्न उद्योगों के सीएसआर प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.