ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अंजुमन की नई पहल, वैक्सीन लगाओ 5 किलो चावल पाओ

चित्तौड़गढ़ में अंजुमन इस्लामिया संस्थान ने एक नई पहल की है. जहां संस्थान की ओर से वैक्सीनेशन लगाने आए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर के साथ 5 किलो चावल भी भेंट किए जा रहे हैं.

अंजुमन संस्थान ने दिए वैक्सीनेशन लगाने आए लोगों को चावल, Anjuman Institute gave rice to people for vaccination
अंजुमन संस्थान ने दिए वैक्सीनेशन लगाने आए लोगों को चावल
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:25 AM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है. हालांकि सरकार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही है, बावजूद इसके अब भी समुदाय विशेष के लोगों में इसे लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां है और इसी कारण वह लोग आगे नहीं आ रहे हैं.

अंजुमन संस्थान ने दिए वैक्सीनेशन लगाने आए लोगों को चावल

इस प्रकार के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अंजुमन इस्लामिया संस्थान ने नई पहल की है. जहां गांधीनगर अंजुमन स्कूल में लगाए गए स्पेशल कैंप में वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों को न केवल मास्क और सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं, बल्कि 5 किलो चावल भी भेंट किए जा रहे हैं. इसका अच्छा परिणाम भी सामने आया और अल्प समय में लगाए गए शिविर में भी लगभग 80 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली.

अंजुमन का कहना है कि 3:00 बजे के बाद बारिश के चलते लोग घरों से निकल नहीं पाए अन्यथा वैक्सीनेशन का प्रतिशत और भी कहीं अच्छा होता. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की ओर से समुदाय विशेष के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अंजुमन के पदाधिकारियों की बैठक ली और विशेष शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया. उसी के क्रम में आज गांधी नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में अंजुमन स्कूल में यह शिविर लगाया गया.

पूर्व पार्षद जाकिर हुसैन, अंजुमन सेक्रेटरी फैज मोहम्मद, इकबाल खान शिविर के दौरान सदर के साथ बस्ती के गली मोहल्लों में घूमे और वैक्सीन का महत्व बताते हुए लोगों से वैक्सीन लगाने का आग्रह किया. इसके बाद लोग घरों से बाहर निकले.

पढ़ेंः AICC की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, डोटासरा बोले- राजस्थान में किए जा रहे सबसे ज्यादा टेस्ट

अंजुमन के संयुक्त सचिव ताहिर हुसैन ने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हमने 5 किलो प्रति व्यक्ति चावल देने का निर्णय किया. जिन जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई, उन्हें हाथों-हाथ मास्क, सैनिटाइजर और चावल दिए गए. आगे आने वाले शिविरों में भी चावल निशुल्क दिए जाने की व्यवस्था रहेगी.

चित्तौड़गढ़. कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है. हालांकि सरकार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही है, बावजूद इसके अब भी समुदाय विशेष के लोगों में इसे लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां है और इसी कारण वह लोग आगे नहीं आ रहे हैं.

अंजुमन संस्थान ने दिए वैक्सीनेशन लगाने आए लोगों को चावल

इस प्रकार के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अंजुमन इस्लामिया संस्थान ने नई पहल की है. जहां गांधीनगर अंजुमन स्कूल में लगाए गए स्पेशल कैंप में वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों को न केवल मास्क और सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं, बल्कि 5 किलो चावल भी भेंट किए जा रहे हैं. इसका अच्छा परिणाम भी सामने आया और अल्प समय में लगाए गए शिविर में भी लगभग 80 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली.

अंजुमन का कहना है कि 3:00 बजे के बाद बारिश के चलते लोग घरों से निकल नहीं पाए अन्यथा वैक्सीनेशन का प्रतिशत और भी कहीं अच्छा होता. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की ओर से समुदाय विशेष के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अंजुमन के पदाधिकारियों की बैठक ली और विशेष शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया. उसी के क्रम में आज गांधी नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में अंजुमन स्कूल में यह शिविर लगाया गया.

पूर्व पार्षद जाकिर हुसैन, अंजुमन सेक्रेटरी फैज मोहम्मद, इकबाल खान शिविर के दौरान सदर के साथ बस्ती के गली मोहल्लों में घूमे और वैक्सीन का महत्व बताते हुए लोगों से वैक्सीन लगाने का आग्रह किया. इसके बाद लोग घरों से बाहर निकले.

पढ़ेंः AICC की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, डोटासरा बोले- राजस्थान में किए जा रहे सबसे ज्यादा टेस्ट

अंजुमन के संयुक्त सचिव ताहिर हुसैन ने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हमने 5 किलो प्रति व्यक्ति चावल देने का निर्णय किया. जिन जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई, उन्हें हाथों-हाथ मास्क, सैनिटाइजर और चावल दिए गए. आगे आने वाले शिविरों में भी चावल निशुल्क दिए जाने की व्यवस्था रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.