ETV Bharat / state

Chittorgarh Theft Case : चोरों ने सिविल मजिस्ट्रेट के घर को बनाया निशाना, 10 लाख के जेवर और नकदी लेकर फरार - ETV Bharat Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ में सिविल मजिस्ट्रेट के घर चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए 10 लाख के सोने के जेवर और 10 हजार नकदी पर हाथ साफ किया है.

Theft at Civil Magistrate house
सिविल मजिस्ट्रेट के घर चोरी
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 3:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रविवार रात सिविल मजिस्ट्रेट के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मजिस्ट्रेट परिवार के साथ उदयपुर गए थे. इस दौरान मकान सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोर करीब 20 तोला सोने के जेवर और 10 हजार नकदी लेकर फरार हो गए. सोमवार सुबह जब चौकीदार देवी लाल जाट घर पहुंचा तो मामले का पता चला. सूचना पर गंगरार थाना प्रभारी रूप सिंह यादव सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. वहीं, मजिस्ट्रेट भी परिवार सहित घर लौट आए हैं.

परिवार सहित उदयपुर गए थे मजिस्ट्रेट : गंगरार थाना प्रभारी रूप सिंह यादव ने बताया कि सिविल मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी के घर यह वारदात हुई है. शनिवार को अवकाश होने के कारण वे अपने परिवार सहित उदयपुर गए हुए थे. पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है. 10 लाख के जेवर और नकदी चोरी होने की बात सामने आई है. मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें. अलवर में पुलिस भी नहीं सुरक्षितः पुलिस कंट्रोल रूम में हुई चोरी, मामला दर्ज

कांस्टेबल की लापरवाही : बताया जा रहा है कि मौखिक आदेश पर गंगरार पुलिस थाने से कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव को मजिस्ट्रेट के घर सुरक्षा गार्ड लगाया गया था. गार्ड के अनुसार शनिवार को वो उनके घर गया था. रविवार सुबह जब न्यायाधीश को फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. रविवार रात करीब 10:30 बजे वह मजिस्ट्रेट के आवास पर पहुंचा तो वहां लाइट जल रही थी. ऐसे में वो वापस थाने लौट आया. गार्ड का कहना है कि उसे लगा उनके घर पर सभी लौट आए हैं.

चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रविवार रात सिविल मजिस्ट्रेट के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मजिस्ट्रेट परिवार के साथ उदयपुर गए थे. इस दौरान मकान सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोर करीब 20 तोला सोने के जेवर और 10 हजार नकदी लेकर फरार हो गए. सोमवार सुबह जब चौकीदार देवी लाल जाट घर पहुंचा तो मामले का पता चला. सूचना पर गंगरार थाना प्रभारी रूप सिंह यादव सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. वहीं, मजिस्ट्रेट भी परिवार सहित घर लौट आए हैं.

परिवार सहित उदयपुर गए थे मजिस्ट्रेट : गंगरार थाना प्रभारी रूप सिंह यादव ने बताया कि सिविल मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी के घर यह वारदात हुई है. शनिवार को अवकाश होने के कारण वे अपने परिवार सहित उदयपुर गए हुए थे. पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है. 10 लाख के जेवर और नकदी चोरी होने की बात सामने आई है. मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें. अलवर में पुलिस भी नहीं सुरक्षितः पुलिस कंट्रोल रूम में हुई चोरी, मामला दर्ज

कांस्टेबल की लापरवाही : बताया जा रहा है कि मौखिक आदेश पर गंगरार पुलिस थाने से कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव को मजिस्ट्रेट के घर सुरक्षा गार्ड लगाया गया था. गार्ड के अनुसार शनिवार को वो उनके घर गया था. रविवार सुबह जब न्यायाधीश को फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. रविवार रात करीब 10:30 बजे वह मजिस्ट्रेट के आवास पर पहुंचा तो वहां लाइट जल रही थी. ऐसे में वो वापस थाने लौट आया. गार्ड का कहना है कि उसे लगा उनके घर पर सभी लौट आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.