चित्तौड़गढ़. जिले में तीन पंचायत समितियों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इसके लिए मतदान दल सोमवार को अंतिम प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं.
जिले में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में तीन पंचायत समिति क्षेत्र डूंगला, बड़ीसादड़ी और भदेसर में मंगलवार को मतदान होगा. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. तीसरे चरण के मतदान को संपन्न करवाने के लिए सोमवार को मेजर नटवर सिंह शक्तावत हायर सेकेंडरी स्कूल में अंतिम प्रशिक्षण लेकर मतदान दल मतदान के लिए बनाए गए कुल 379 मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए हैं.
वहीं, अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दल कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने कहा कि जिस तरह से जिले में पंचायत राज चुनाव के दो चरण शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुए हैं. उन्हें आशा है कि तीसरा चरण भी उसी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. साथ ही उन्होंने सभी मतदानकर्मियों से आग्रह किया है कि वे गांवों और कस्बों में किसी भी तरह से दबाव में नहीं आए और निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से मतदान को संपन्न करवाएं.
पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में पास किए गए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संशोधन अटके...जानें वजह
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि पुलिस के जवानों को किसी भी राजनीतिक दल का मेहमान नवाजी स्वीकार नहीं करनी है. जिला प्रशासन ने सभी पुलिस के जवानों के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था की है और किसी भी तरह की अगर कोई समस्या उन्हें आ रही है तो अपने निकटतम थानाधिकारी से संपर्क करके अपनी समस्या से अवगत कराएं.