चित्तौड़गढ़. शहर के निकट स्थित ओछड़ी टोल नाके पर शनिवार रात को एक कार सवार ने हवाई फायर (firing in Chittorgarh) कर दिया. इस मामले की जानकारी मिली तो सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार सवार वहां से जा चुका था. इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने टोल नाके के स्टाफ को थाने में रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कार के नंबर के बारे में भी पूछताछ की गई.
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर से निंबाहेड़ा-नीमच मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब पांच-छह किलोमीटर दूर ओछड़ी टोल नाका स्थित है. यहां पर शनिवार रात को 9 बजे हवाई फायर हुआ. सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति को चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा की ओर जाना था. उसकी कार पर फास्टैग भी लगा हुआ था. टोल नाके पर काफी प्रयास के बाद भी फास्टेग स्कैन नहीं हुआ, जिससे उसकी कार टोल नाका पार नहीं कर पा रही थी. इस बात को लेकर कार चालक की टोलकर्मियों से बहस हो गई.
वहीं इस बात को लेकर कार सवार ने टोलकर्मियों को धमकाते हुए हवाई फायर कर दिया. इससे टोलकर्मी सकते में आ गए. बाद में कार सवार टोल नाके से रवाना हो गया. टोल नाके पर फायर की सूचना पर सदर थाने से सब इंस्पेक्टर सुरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मामले में आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.