चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में सौतेली बहन से जबरदस्ती (Step brother raped minor sister in Chittorgarh) करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया है. पुलिस उसे मेडिकल टेस्ट कराने जिला चिकित्सालय ले गई. यहां वह पूरी तरह से बेफिक्र नजर आया और उसके हाव-भाव से लगा कि उसे इस गुनाह का पछतावा नहीं है. पुलिस उसे अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं परिवार के लोगों के साथ-साथ एक निजी नर्सिंग संचालक को भी कानूनी दायरे में लिए जाने के संकेत हैं.
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस आउट करने के बाद उसे सूरत से पकड़ा और चित्तौड़गढ़ लाया गया. 13 वर्षीय पीड़िता का शुक्रवार को ही मेडिकल करवा दिया गया था. जिसके शनिवार को न्यायालय के समक्ष बयान कराए गए. आरोपी को प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीतल गुर्जर जाप्ते के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचीं, जहां उसका मेडिकल करवाया गया.
पढ़ें: सौतेले भाई ने नाबालिग बहन से की दरिंदगी, अबॉर्शन करवाया...सूरत से दबोचा गया
यहां से सदर पुलिस थाना ले जाए जाने के दौरान आरोपी ने दो अंगुलियों खड़ी कर संकेत दिया कि उसे अपने इस गुनाह का कोई पछतावा नहीं है. वह बेफिक्र होकर पुलिस के साथ निकलता दिखाई दिया. इस बीच पुलिस सूत्रों से पता चला है कि रिश्तों को तार-तार करने वाले इस मामले में आरोपी के परिजनों को भी कानूनी दायरे में लिया जाएगा. वहीं अबॉर्शन करने वाले निजी नर्सिंग होम संचालक पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
पढ़ें: बहन का ससुर ही नाबालिग बच्ची के साथ कर रहा था दरिंदगी, ऐसे हुआ खुलासा
शहर के शास्त्री नगर में एक निजी क्लीनिक पर लगभग 2 महीने पहले पीड़िता का अबॉर्शन कराया गया था. आपको बता दें कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि कि ईद से 1 महीने पहले सौतेले भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की. जब ईद के आसपास प्रेगनेंसी का पता चला, तो उसकी मां को आपबीती सुनाई. जब उसकी मां ने इस पर नाराजगी जताई, तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ उसकी मां के साथ मारपीट की और दवाब डालकर निजी क्लीनिक पर उसका अबॉर्शन करवा दिया.