ETV Bharat / state

SP ने किया Covid-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण, बोले- हॉस्पिटल में जेल जैसी व्यवस्थाएं करना मुश्किल

चित्तौड़गढ़ के हॉस्पिटल से कोरोना पॉजिटिव के भागने की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्सालय पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा में चूक मानते हुए जांच की बात कही है. साथ ही गिरफ्तारी के बाद आइसोलेशन या कोविड वार्ड से आरोपित भागे नहीं इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने की बात की है.

चित्तौड़गढ़ कोरोना हॉस्पिटल,  Chittorgarh news,  rajasthan news,  etvbharat news,  Chittorgarh corona ward, चित्तौड़गढ़ एसपी,  hospital in Chittorgarh,  coronavirus updates,  चित्तौड़गढ़ रेन बसेरा
Covid-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:16 PM IST

चित्तौड़गढ़. पहले चोरी के मामले में पकड़े गए कोरोना पॉजिटिव के हॉस्पिटल से भागने और बाद में 2 क्विंटल अफीम तस्करी के भागने की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने आरोपितों के भागने की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सुरक्षा में चूक मानते हुए जांच की बात कही है. साथ ही गिरफ्तारी के बाद आइसोलेशन या कोविड वार्ड से आरोपित भागे नहीं इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने की बात की है. इसके लिए नगर परिषद के रेन बसेरा में इन्हें रखने की व्यवस्था की गई है.

एसपी ने किया Covid-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण

जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए दो आरोपित कोरोना पॉजिटिव आए थे. इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. दोनों आरोपित वार्ड की खिड़की तोड़ कर भाग निकले थे. इन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया था.

पढ़ें- अब कालीचरण सराफ ने जताया मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आभार, कोरोना जांच में लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

नारकोटिक्स की ओर से 2 क्विंटल अफीम के मामले में बेगूं के बलवंतनगर निवासी लाभचंद धाकड़ को गिरफ्तार किया था. जेल भेजने से पूर्व मंगलवार को इसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. बुधवार सुबह करीब पांच बजे यह भी हथकड़ी निकाल कर भाग गया था. इन दोनों मामलों के बाद एसपी दीपक भार्गव ने बुधवार दोपहर को अस्पताल का निरीक्षण किया.

वे पहले Covid-19 वार्ड पहुंचे और जहां से खिड़की तोड़ कर बदमाश भागे थे, वहां का निरीक्षण कर जानकारी ली. इस संबध में चिकित्सालय प्रबंधन से भी चर्चा की गई. इस संबध में निर्णय किया गया कि अपराधियों को जांच रिपोर्ट आने तक इन्हें अलग रखा जाएगा. इसके लिए नगर परिषद का रेन बसेरा चिन्हित किया है.

पढ़ें- स्थगित हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून से होगी, शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारियां

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि Covid-19 अस्पताल में आरोपियों को भर्ती करना पड़ा था. लेकिन अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करना संभव नहीं था, क्योंकि वार्ड अस्पताल के मुताबिक बना है, ना कि जेल के मुताबिक. उन्होंने कहा कि आगे इनकी जांच की जा रही है, जिससे भी चूक हुई है, सामने आ जाएगी.

साथ ही कहा कि हमनें इसकी कल्पना नहीं की थी कि ऐसी स्थिति अचानक से आ जाएगी, लेकिन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा और बढ़ा दी है. एसपी दीपक भार्गव ने इस मामले में पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह, श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव, डॉ. अनिस जैन आदि मौजूद थे.

चित्तौड़गढ़. पहले चोरी के मामले में पकड़े गए कोरोना पॉजिटिव के हॉस्पिटल से भागने और बाद में 2 क्विंटल अफीम तस्करी के भागने की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने आरोपितों के भागने की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सुरक्षा में चूक मानते हुए जांच की बात कही है. साथ ही गिरफ्तारी के बाद आइसोलेशन या कोविड वार्ड से आरोपित भागे नहीं इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने की बात की है. इसके लिए नगर परिषद के रेन बसेरा में इन्हें रखने की व्यवस्था की गई है.

एसपी ने किया Covid-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण

जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए दो आरोपित कोरोना पॉजिटिव आए थे. इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. दोनों आरोपित वार्ड की खिड़की तोड़ कर भाग निकले थे. इन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया था.

पढ़ें- अब कालीचरण सराफ ने जताया मंत्री विश्वेंद्र सिंह का आभार, कोरोना जांच में लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

नारकोटिक्स की ओर से 2 क्विंटल अफीम के मामले में बेगूं के बलवंतनगर निवासी लाभचंद धाकड़ को गिरफ्तार किया था. जेल भेजने से पूर्व मंगलवार को इसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. बुधवार सुबह करीब पांच बजे यह भी हथकड़ी निकाल कर भाग गया था. इन दोनों मामलों के बाद एसपी दीपक भार्गव ने बुधवार दोपहर को अस्पताल का निरीक्षण किया.

वे पहले Covid-19 वार्ड पहुंचे और जहां से खिड़की तोड़ कर बदमाश भागे थे, वहां का निरीक्षण कर जानकारी ली. इस संबध में चिकित्सालय प्रबंधन से भी चर्चा की गई. इस संबध में निर्णय किया गया कि अपराधियों को जांच रिपोर्ट आने तक इन्हें अलग रखा जाएगा. इसके लिए नगर परिषद का रेन बसेरा चिन्हित किया है.

पढ़ें- स्थगित हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून से होगी, शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारियां

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि Covid-19 अस्पताल में आरोपियों को भर्ती करना पड़ा था. लेकिन अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करना संभव नहीं था, क्योंकि वार्ड अस्पताल के मुताबिक बना है, ना कि जेल के मुताबिक. उन्होंने कहा कि आगे इनकी जांच की जा रही है, जिससे भी चूक हुई है, सामने आ जाएगी.

साथ ही कहा कि हमनें इसकी कल्पना नहीं की थी कि ऐसी स्थिति अचानक से आ जाएगी, लेकिन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा और बढ़ा दी है. एसपी दीपक भार्गव ने इस मामले में पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह, श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव, डॉ. अनिस जैन आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.