चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में गत दिनों कार चालक सहित दो लोगों से 60 हजार की नकदी और डोडा चूरा पकड़ा गया था. वहीं, अनुसंधान के दौरान पुलिस को इस मामले में सोमवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जब डोडा चूरा खरीद से जुड़े 6 वांछित लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ये सभी लोग जोधपुर और बाड़मेर जिले के हैं.
बता दें कि पारसोली पुलिस ने 26 दिसंबर को नाकांबदी के दौरान कोटा की तरफ से आ रही कार को रोका तो चालक रिवर्स कर पीछे भगाने लगा. थानाधिकारी संजय गुर्जर और पुलिस जाप्ता ने उक्त कार को रोक डिटेन कर दोनों कार सवारों का नाम पता पूछा. इसके बाद कार चालक ने अपना नाम नारायण निवासी राजपुरा थाना पारसोली और उसके साथी ने अपना नाम तेजपाल निवासी राजगढ़ थाना पारसोली होना बताया.
इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो एक सफेद साफी में लिपटी हुई चालक सीट के नीचे 6 लाख रुपये नकद मिले. इसके साथ ही कार की डिग्गी में 12 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा मिला. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें: प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट...दोनों गिरफ्तार
इसके साथ ही अनुसंधान अधिकारी बेगूं थाना अधिकारी रतन सिंह ने पड़ताल के दौरान सोमवार को गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर जप्त शुदा अफीम डोडा चुरा खरीदने में वांछित श्याम लाल विश्नोई जिला बाडमेर और राम स्वरूप विश्नोई निवासी निम्बली थाना रोहट जिला पाली, सुमेर निवासी बाडमेर, मुकना राम विश्नोई निवासी विष्णु की ढाणी लुणावास खारा थाना झंवर जिला जोधपुर, गणपत निवासी विष्णु की ढाणी लुणावास खारा थाना झवर जिला जोधपुर और सुमेर विश्नोई निवासी विष्णु की ढाणी लुणावास खारा थाना झवर जिला जोधपुर को मडाना क्षेत्र थाना बेगूं से गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही उनके कब्जे से दो कारें, 6 मोबाइल और पचास हजार की नगदी जप्त कर ली गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.