चित्तौड़गढ़. उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे (Udaipur Chittorgarh Highway Accident) पर शुक्रवार को भदेसर थाना क्षेत्र के होड़ा चौराहे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस लाइन पर खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर के पास खड़े दो व्यक्तियों के ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य ट्रैक्टर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल (Chittorgarh District Hospital News) पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद 2 को मृत घोषित कर दिया और एक अन्य की हालत गंभीर होने के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया है.
ट्रक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
उदयपुर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर अनलोड कर चित्तौड़ की ओर जा रहा था. इस दौरान होडा चौराहे के पास उसे अपने ही गांव के अन्य दो ट्रैक्टर वाले मिल गए. इस पर तीनों सर्विस लेन पर ट्रैक्टर खड़े कर के बात कर रहे थे. तभी उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया. चालक ट्रक को नियंत्रण में नहीं रख पाया और सर्विसलेन पर खड़े ट्रैक्टर से जा टकराया (Road Accident In Chittorgarh) और पास में ही खड़े चालक को भी चपेट में ले लिया. हादसे में भीलवाड़ा जिले में बिजोलिया थाना क्षेत्र में काठवाड़ा निवासी नारायण पुत्र भंवरलाल बंजारा व लक्ष्मण पुत्र शोला बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य चालक कमलेश पुत्र डालू बंजारा बुरी तरह घायल हो गया.
यह भी पढ़ें - Road Accident In Behror: कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग घायल