ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में स्कूल खुलने के पहले हुई समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:48 PM IST

चित्तौड़गढ़ के विद्यालयों में शिक्षण कार्य फिर से शुरू करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें राज्य सरकार की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्याथियों का 18 जनवरी से पढ़ाई फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

opening of school in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में स्कूल खुलने के पहले हुई समीक्षा बैठक

चित्तौड़गढ़. जिले के विद्यालयों में शिक्षण कार्य एक बार फिर से शुरू करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें राज्य सरकार की ओर से जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्याथियों का 18 जनवरी से शिक्षण कार्य पुनः प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, कोविड-19 के बाद दोबारा खोले जाने के संबंद में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी केंद्र पर वीसी आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़ें: झालावाड़ में कांग्रेसी नेताओं के बीच हाथापाई और गाली-गलौज

बैठक में डीओआईटी केंद्र पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ज्ञानमल खटीक आदि उपस्थित रहे. सीडीईओ की ओर से राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 हेतु विद्यालयों में 18 जनवरी से एक बार फिर शिक्षण कार्य प्रांरभ होगा.

प्रत्येक कक्षा कक्ष की बैठक क्षमता का 50 फीसदी सीटों पर शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठक व्यवस्था की जाए. बैठक में जिला कलेक्टर ने कॉविड-19 संबंधी वैक्सीन प्रक्रिया हेतु निर्देश दिए.

चित्तौड़गढ़ में 6 क्विंटल लोहे के सरिया चोरी करने के मामले का हुआ खुलासा

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल से 6 क्विंटल लोहे के सरिया चोरी करने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने इनकी निशानदेही से लोहे के सरिए भी बरामद किए हैं. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 9 जनवरी को निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के उंखलिया गांव निवासी दिनेश अहीर ने एक रिपोर्ट पेश की थी.

इसमें बताया गया था कि राजकीय विद्यालय रसूलपुरा में कार्य निर्माणाधीन होकर निर्माण सामग्री मौके पर ही पड़ी हुई है. यहां से करीब 6 क्विंटल सरिया बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए हैं. इसपर निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की. मामले में निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साधनों, टोल नाके पर लगे सीसी टीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सूचना पर इस वारदात का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें: पीडी खाते खोलने के आदेश का सरपंचो ने किया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

वहीं, मामले में रसूलपुरा निवासी राहुल बैरवा और बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले राणावतओं का खेड़ा निवासी समुंद्र बैरवा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही से चोरी किए गए 6 क्विंटल सरिया और चोरी की वारदात में प्रयुक्त और लोडिंग ऑटो को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार दोनों ही आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़. जिले के विद्यालयों में शिक्षण कार्य एक बार फिर से शुरू करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें राज्य सरकार की ओर से जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्याथियों का 18 जनवरी से शिक्षण कार्य पुनः प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, कोविड-19 के बाद दोबारा खोले जाने के संबंद में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी केंद्र पर वीसी आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़ें: झालावाड़ में कांग्रेसी नेताओं के बीच हाथापाई और गाली-गलौज

बैठक में डीओआईटी केंद्र पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ज्ञानमल खटीक आदि उपस्थित रहे. सीडीईओ की ओर से राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 हेतु विद्यालयों में 18 जनवरी से एक बार फिर शिक्षण कार्य प्रांरभ होगा.

प्रत्येक कक्षा कक्ष की बैठक क्षमता का 50 फीसदी सीटों पर शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठक व्यवस्था की जाए. बैठक में जिला कलेक्टर ने कॉविड-19 संबंधी वैक्सीन प्रक्रिया हेतु निर्देश दिए.

चित्तौड़गढ़ में 6 क्विंटल लोहे के सरिया चोरी करने के मामले का हुआ खुलासा

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल से 6 क्विंटल लोहे के सरिया चोरी करने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने इनकी निशानदेही से लोहे के सरिए भी बरामद किए हैं. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 9 जनवरी को निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के उंखलिया गांव निवासी दिनेश अहीर ने एक रिपोर्ट पेश की थी.

इसमें बताया गया था कि राजकीय विद्यालय रसूलपुरा में कार्य निर्माणाधीन होकर निर्माण सामग्री मौके पर ही पड़ी हुई है. यहां से करीब 6 क्विंटल सरिया बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए हैं. इसपर निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की. मामले में निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साधनों, टोल नाके पर लगे सीसी टीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सूचना पर इस वारदात का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें: पीडी खाते खोलने के आदेश का सरपंचो ने किया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

वहीं, मामले में रसूलपुरा निवासी राहुल बैरवा और बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले राणावतओं का खेड़ा निवासी समुंद्र बैरवा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही से चोरी किए गए 6 क्विंटल सरिया और चोरी की वारदात में प्रयुक्त और लोडिंग ऑटो को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार दोनों ही आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.