ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप विवाद: चित्तौड़गढ़ में कटारिया का विरोध, राजपूत समाज ने की माफी की मांग - चित्तौड़गढ़ न्यूज

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर चुनावी सभा में एक बयान दिया था. जिसकी भाषा शैली को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों ने चित्तौड़गढ़ में कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कटारिया से माफी मांगने की मांग की.

maharana pratap,  gulabchand kataria
गुलाबचंद कटारिया का महाराणा प्रताप को लेकर विवादित बयान
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:37 PM IST

चित्तौड़गढ़. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर चुनावी सभा में एक बयान दिया था. जिसकी भाषा शैली को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों ने चित्तौड़गढ़ में कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कटारिया से माफी मांगने की मांग की. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मामले में कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

कटारिया का विरोध

क्या है पूरा मामला

प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार जोर-शोर से हो रहा है. इसी सिलसिले में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसको लेकर विवाद हो गया. कांग्रेस ने भी कटारिया ने माफी मांगने को कहा. वहीं भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजपूत समाज से विरोध के स्वर तेज हो गये.

पढे़ं: महाराणा प्रताप को लेकर भाजपा फिर विवादों में, इस बार नेता प्रतिपक्ष का Video Viral

मंगलवार को राजपूत समाज के युवा बिजयपुर में एकत्र हुए और उन्होंने कटारिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने कहा कि वो महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. कटारिया या तो माफी मांगे नहीं तो अच्छा नहीं होगा.

चित्तौड़गढ़. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर चुनावी सभा में एक बयान दिया था. जिसकी भाषा शैली को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों ने चित्तौड़गढ़ में कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कटारिया से माफी मांगने की मांग की. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मामले में कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

कटारिया का विरोध

क्या है पूरा मामला

प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार जोर-शोर से हो रहा है. इसी सिलसिले में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसको लेकर विवाद हो गया. कांग्रेस ने भी कटारिया ने माफी मांगने को कहा. वहीं भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजपूत समाज से विरोध के स्वर तेज हो गये.

पढे़ं: महाराणा प्रताप को लेकर भाजपा फिर विवादों में, इस बार नेता प्रतिपक्ष का Video Viral

मंगलवार को राजपूत समाज के युवा बिजयपुर में एकत्र हुए और उन्होंने कटारिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने कहा कि वो महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. कटारिया या तो माफी मांगे नहीं तो अच्छा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.