ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: 33वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हारा राजस्थान - तमिलनाडू

चितौड़गढ़ में शनिवार को प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में 33वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप शुरू हुई थी. जिसके बाद रविवार को दूसरे दिन महिला और पुरूष वर्ग दोनों में मेजबान राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा.

चितौड़गढ़ की खबर, Pratap Volleyball Stadium
महिला और पुरुष दोनों वर्ग में राजस्थान की हार
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:08 PM IST

चितौड़गढ़. शहर के प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुई राष्ट्रीय 33वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को महिला और पुरुष वर्ग दोनों में मेजबान राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है.

महिला और पुरुष दोनों वर्ग में राजस्थान की हार

जानकारी के अनुसार रविवार को महिला वर्ग में मेजबान राजस्थान और भारतीय रेलवे के बीच खेला गया. जिसमें मेजबान राजस्थान टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. शनिवार रात को पश्चिम बंगाल से राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था.

पढ़ें- एसपी भार्गव ने संभाली चित्तौड़गढ़ की कमान, बोले- तय करेंगे प्राथमिकताएं

वहीं, प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को महिला वर्ग में मेजबान राजस्थान और रेलवे के बीच हुए मैच के बाद पुरूष वर्ग में मेजबान राजस्थान और पिछले वर्ष की नेशनल चैंपियनशिप तमिलनाडू के बीच खेला गया. राजस्थान की टीम में चित्तौड़गढ़ जिले के घोसुण्डा निवासी सुरेश खटीक समेत राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी शामिल थे. दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचकारी मैच में पहला सेट राजस्थान की टीम ने तमिलनाडू से 30-28 से जीत लिया.

वहीं, दूसरे सेट में राजस्थान को 25-13 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद तीसरे सेट में संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-21 से मैच जीत कर दो सेट अपने खाते में कर दिए. चौथे सेट को तमिलनाडू की टीम ने 28-26 से जीत लिया. इस तरह 2-2 सेट राजस्थान और तमिलनाडू की टीम की ओर से जीत लेने से पहली बार इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच पांचवा सेट भी खेलना पड़ा.

नियमानुसार पांचवा सेट 15-15 स्कोर का खेला जिसे तमिलनाडू ने 15-12 से जीत लिया. आयोजन समिति के चेयरमैन जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा और को-चेयरमैन और निर्वतमान जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल भी मैच का आनन्द लेने के लिए पहुंचे. आयोजन सचिव एलएल पोखरना, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ललित सेठिया, आयोजन कमेटी के सदस्य प्रदीप काबरा, पन्नालाल, लाल सिंह, राजेन्द्र मालू, आशीष पोखरना आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में आधी रात चोरों का आतंक, पैसे और जेवरात के बाद बकरा भी ले गए साथ

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे शाहपुरा (भीलवाड़ा) के राजेन्द्र धाबाई भी मौजूद थे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्टेडियम में मौजूद वीएफआई के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़, सेलेक्शन कमेटी के सदस्य समेत वीएफआई के अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे. दूसरे दिन का तीसरा मैच कर्नाटक और सर्विसेज के बीच खेला जा रहा है, इसमें 3-1 से कर्नाटक की टीम विजयी रही.

चितौड़गढ़. शहर के प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुई राष्ट्रीय 33वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को महिला और पुरुष वर्ग दोनों में मेजबान राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है.

महिला और पुरुष दोनों वर्ग में राजस्थान की हार

जानकारी के अनुसार रविवार को महिला वर्ग में मेजबान राजस्थान और भारतीय रेलवे के बीच खेला गया. जिसमें मेजबान राजस्थान टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. शनिवार रात को पश्चिम बंगाल से राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था.

पढ़ें- एसपी भार्गव ने संभाली चित्तौड़गढ़ की कमान, बोले- तय करेंगे प्राथमिकताएं

वहीं, प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को महिला वर्ग में मेजबान राजस्थान और रेलवे के बीच हुए मैच के बाद पुरूष वर्ग में मेजबान राजस्थान और पिछले वर्ष की नेशनल चैंपियनशिप तमिलनाडू के बीच खेला गया. राजस्थान की टीम में चित्तौड़गढ़ जिले के घोसुण्डा निवासी सुरेश खटीक समेत राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी शामिल थे. दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचकारी मैच में पहला सेट राजस्थान की टीम ने तमिलनाडू से 30-28 से जीत लिया.

वहीं, दूसरे सेट में राजस्थान को 25-13 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद तीसरे सेट में संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-21 से मैच जीत कर दो सेट अपने खाते में कर दिए. चौथे सेट को तमिलनाडू की टीम ने 28-26 से जीत लिया. इस तरह 2-2 सेट राजस्थान और तमिलनाडू की टीम की ओर से जीत लेने से पहली बार इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच पांचवा सेट भी खेलना पड़ा.

नियमानुसार पांचवा सेट 15-15 स्कोर का खेला जिसे तमिलनाडू ने 15-12 से जीत लिया. आयोजन समिति के चेयरमैन जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा और को-चेयरमैन और निर्वतमान जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल भी मैच का आनन्द लेने के लिए पहुंचे. आयोजन सचिव एलएल पोखरना, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ललित सेठिया, आयोजन कमेटी के सदस्य प्रदीप काबरा, पन्नालाल, लाल सिंह, राजेन्द्र मालू, आशीष पोखरना आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में आधी रात चोरों का आतंक, पैसे और जेवरात के बाद बकरा भी ले गए साथ

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे शाहपुरा (भीलवाड़ा) के राजेन्द्र धाबाई भी मौजूद थे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्टेडियम में मौजूद वीएफआई के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़, सेलेक्शन कमेटी के सदस्य समेत वीएफआई के अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे. दूसरे दिन का तीसरा मैच कर्नाटक और सर्विसेज के बीच खेला जा रहा है, इसमें 3-1 से कर्नाटक की टीम विजयी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.