चित्तौड़गढ़. 1 जून से शुरू हो रही ट्रेनों के लिए कुछ रेल रिजर्वेशन काउंटर खोल दिए गए हैं. रतलाम रेल मंडल के निर्देशों की पालना के तहत शुक्रवार को सुबह 10 बजे से चितौड़गढ़ में भी रेल रिजर्वेशन काउंटर खोल दिया गया. यहां सोशल डिस्टेंडसिंग की पालना के लिए निर्देश स्पष्ट रूप से दिए गए है. लेकिन, रिजर्वेशन के पहले दिन आरक्षण कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा. माना जा रहा है कि जानकारी नहींं होने की वजह से लोग रिजर्वेशन कराने नहीं आए.
पढ़ें: डूंगरपुर रेड जोन में तब्दील, 6 दिन में 273 नए केस, आंकड़ा 288
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते करीब 2 महीने से रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर बंद थे. लेकिन, अब कुछ नियमित ट्रेनों के शुरू होने किए जाने के फैसले के साथ ही रेलवे के कुछ रिजर्वेशन काउंटर भी खोल दिए गए हैं. विशेष एहतियात बरतने के निर्देशों के साथ ही रिजर्वेशन काउंटर खोला गया है. आरक्षण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में आरक्षण काउंटर खोले गए हैं.
पढ़ें: जोधपुर में दो माह बाद शुरू हुआ रेल रिजर्वेशन काउंटर
बताया जा रहा है कि रतलाम रेल मंडल में आने वाले 8 आरक्षण कार्यालय शुरू किए गए हैं. रतलाम रेल मंडल के तहत इंदौर में 1, उज्जैन में 2, रतलाम में 2, चित्तौड़गढ़ में 1, दाहोद में 1 और नागदा में 1 रिजर्वेशन काउंटर खोले गए हैं. वर्तमान में उक्त सभी आरक्षण केंद्र पर सिर्फ टिकट का आरक्षण होगा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार टिकट निरस्त करने की सूचना बाद में दी जाएगी. साथ ही कहा गया कि टिकट निरस्त करने के लिए स्टेशन पर ना आए, इससे भीड़ बढ़ सकती है.