ETV Bharat / state

कमरे में सोने की बात पर पति से हुआ झगड़ा, सास ने लगाई कपड़े में आग, विवाहिता झुलसी - Husband wife fight

चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में स्थित सेंती में गत दिनों एक विवाहिता को उसकी सास ने माचिस से जला दिया. करीब 4 दिन बाद विवाहिता को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं. पति और पत्नी में कमरे में सोने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद सास के आग लगाने की बात सामने आई है. पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया, विवाहिता घुटने के यहां से करीब 10 से 15 प्रतिशत तक झुलसी है.

Married scorching due to mother-in-law setting fire  चित्तौड़गढ़ न्यूज  पति पत्नी का झगड़ा  आपसी विवाद  Mutual dispute  Husband wife fight  Chittorgarh News
कमरे में सोने की बात पर पति से हुआ झगड़ा
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर निवासी मोहननाथ ने महिला पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी. इसमें बताया कि प्रार्थी की पुत्री प्रेम का विवाह सेंती की पुरानी बस्ती में रहने वाले रत्नेशनाथ के साथ विवाह हुआ था. गत 15 मार्च को पति और पत्नी में झगड़ा हुआ था. इस बात को लेकर उसकी पुत्री प्रेम के कपड़ों में सास ने माचिस से आग लगा दी है. साथ ही पीड़िता के पिता ने यह भी बताया कि उसकी पुत्री अभी कपासन क्षेत्र में स्थित दोवनी में मौसी के यहां पर है. इस पर महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल ने घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को बताया.

कमरे में सोने की बात पर पति से हुआ झगड़ा

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि तत्काल पीड़िता को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलिया राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए और आवश्यक पुलिस कार्रवाई की जाए. इस पर महिला थानाधिकारी ने पीड़िता के मौसेरे भाई मुकेशनाथ से संपर्क कर उसे चित्तौड़गढ़ की तरफ बुलवाया और स्वयं भी जाब्ते के साथ पीड़िता को लेने के लिए कपासन की ओर रवाना हो गए. रास्ते में इन्होंने पीड़िता को लिया और उसे श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र की होने के कारण सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें: दौसा के जीवा मीणा हत्याकांड में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार

इस पर सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे हैं और पीड़िता व परिजनों से बात की है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. इधर, पुलिस बार-बार पीड़िता के माता-पिता को जिला चिकित्सालय बुला रही है, लेकिन चार घण्टे इंतजार के बाद भी दोनों में से कोई चिकित्सालय नहीं पहुंचा है.

मौसेरे भाई को दी थी घटना की जानकारी, मां को भी दो दिन बाद बताया

घटना सोमवार को हुई थी. वहीं पीड़िता ने मंगलवार को अपने मौसेरे भाई मियांचंदजी का खेड़ा निवासी मुकेशनाथ को बताया था. इस पर मुकेशनाथ सेंती आया और मौसेरी बहन को अपने साथ ले गया. दोवनी गांव में दूसरी मौसी के पास में उसका उपचार करवा रहा था. मुकेश ने घटना के 2 दिन बाद पीड़िता की मां को फोन कर अपना निजी काम होने की बात कह कर दोवनी बुला घटना की जानकारी दी. वहीं पीड़िता के पिता को तो गुरुवार को ही बताया था. इस पर घटना की जानकारी मिलते ही पिता तत्काल महिला थाने में चला गया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: RTO में चल रहे वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का पर्दाफाश, दलाल और एलडीसी गिरफ्तार

जानकारी में सामने आया कि प्रेम और इसके पति रत्नेशनाथ का करीब 3 माह पूर्व 9 दिसंबर 2020 को ही विवाद हुआ था. इनके विवाह के बाद से ही विवाद चल रहा था. वहीं गत दिनों महिला थाने में पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. बाद में आपसी समझाइश के बाद रिपोर्ट ले ली और आपसी राजीनामा हो गया.

चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर निवासी मोहननाथ ने महिला पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी. इसमें बताया कि प्रार्थी की पुत्री प्रेम का विवाह सेंती की पुरानी बस्ती में रहने वाले रत्नेशनाथ के साथ विवाह हुआ था. गत 15 मार्च को पति और पत्नी में झगड़ा हुआ था. इस बात को लेकर उसकी पुत्री प्रेम के कपड़ों में सास ने माचिस से आग लगा दी है. साथ ही पीड़िता के पिता ने यह भी बताया कि उसकी पुत्री अभी कपासन क्षेत्र में स्थित दोवनी में मौसी के यहां पर है. इस पर महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल ने घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को बताया.

कमरे में सोने की बात पर पति से हुआ झगड़ा

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि तत्काल पीड़िता को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलिया राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए और आवश्यक पुलिस कार्रवाई की जाए. इस पर महिला थानाधिकारी ने पीड़िता के मौसेरे भाई मुकेशनाथ से संपर्क कर उसे चित्तौड़गढ़ की तरफ बुलवाया और स्वयं भी जाब्ते के साथ पीड़िता को लेने के लिए कपासन की ओर रवाना हो गए. रास्ते में इन्होंने पीड़िता को लिया और उसे श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र की होने के कारण सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें: दौसा के जीवा मीणा हत्याकांड में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार

इस पर सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे हैं और पीड़िता व परिजनों से बात की है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. इधर, पुलिस बार-बार पीड़िता के माता-पिता को जिला चिकित्सालय बुला रही है, लेकिन चार घण्टे इंतजार के बाद भी दोनों में से कोई चिकित्सालय नहीं पहुंचा है.

मौसेरे भाई को दी थी घटना की जानकारी, मां को भी दो दिन बाद बताया

घटना सोमवार को हुई थी. वहीं पीड़िता ने मंगलवार को अपने मौसेरे भाई मियांचंदजी का खेड़ा निवासी मुकेशनाथ को बताया था. इस पर मुकेशनाथ सेंती आया और मौसेरी बहन को अपने साथ ले गया. दोवनी गांव में दूसरी मौसी के पास में उसका उपचार करवा रहा था. मुकेश ने घटना के 2 दिन बाद पीड़िता की मां को फोन कर अपना निजी काम होने की बात कह कर दोवनी बुला घटना की जानकारी दी. वहीं पीड़िता के पिता को तो गुरुवार को ही बताया था. इस पर घटना की जानकारी मिलते ही पिता तत्काल महिला थाने में चला गया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: RTO में चल रहे वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का पर्दाफाश, दलाल और एलडीसी गिरफ्तार

जानकारी में सामने आया कि प्रेम और इसके पति रत्नेशनाथ का करीब 3 माह पूर्व 9 दिसंबर 2020 को ही विवाद हुआ था. इनके विवाह के बाद से ही विवाद चल रहा था. वहीं गत दिनों महिला थाने में पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. बाद में आपसी समझाइश के बाद रिपोर्ट ले ली और आपसी राजीनामा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.