ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पुलिस ने होटल के डाइनिंग हॉल को सील कर लगाया जुर्माना

चित्तौड़गढ़ के एक होटल में लॉकडाउन के दौरान खाना खिलाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने होटल के डाइनिंग हॉल को सात दिनों के लिए सील कर दिया है. साथ ही होटल मालिक पर जुर्माना लगाया है.

Chittorgarh news, action on hotel
पुलिस ने होटल के डाइनिंग हॉल को सील कर लगाया जुर्माना
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 6:19 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना की तेजी से फैलती दूसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश में आवश्यक वस्तु को छोड़कर लॉकडाउन लागू कर रखा है. इसमें होटल रेस्टोरेंट आदि को केवल पार्सल की सुविधा दी गई है, लेकिन चित्तौड़गढ़ में एक होटल संचालक इसके स्थान पर ग्राहकों को डाइनिंग हॉल में बैठा कर खाना खिलाने से भी बाज नहीं आया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने आज होटल पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही ग्राहकों को निकाला और डायनिंग हॉल सील करते हुए संचालक पर जुर्माना भी लगाया.

पुलिस ने होटल के डाइनिंग हॉल को सील कर लगाया जुर्माना

हालांकि इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई, लेकिन प्रशासन किसी भी दबाव में नहीं आया और तत्काल कार्रवाई करते हुए संचालक को आगे के लिए चेतावनी भी दी. गुप्त सूचना पर सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो होटल में करीब 2 दर्जन से अधिक ग्राहक खाना खाते मिले. जैसे ही पुलिस टीम पहुंची होटल के कर्मचारियों में खलबली मच गई. मैनेजर पुलिस टीम के सामने हाथ जोड़ी करने लगा और आगे से ऐसी गलती नहीं करने का भरोसा भी दिलाया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए कार्रवाई का आग्रह किया.

जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद के आयुक्त रिंकल गुप्ता मौके पर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में सीआरपीएफ की अंडर ट्रेंड महिला जवान डाइनिंग हॉल में मिली. उन्होंने डाइनिंग हॉल खाली करवाते हुए 7 दिन के लिए सील कर दिया और होटल संचालक की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया. आयुक्त गुप्ता ने संचालक को चेतावनी दी कि आगे से इस प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाता नजर आया.

सरकारी योजनाओं की समीक्षा

पंचायत समिति राशमी के सभागार में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों, ग्राम रोजगार सहायकों और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. सीईओ ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए. कोरोना वायरस रोकथाम के लिए लगाई जा रही वैक्सीन से समस्त पंचायतों में शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- चूरू में इंसान बने हैवान..शराब के नशे में धुत आरोपियों ने युवक के मुंह में डाले जलते अंगारे

जिला परिषद सीईओ ने अधिकारियों से कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने और चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन पर ग्राम पंचायत वार प्रगति पर चर्चा की गई एवं चालू पखवाड़े में ही मनरेगा योजना में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. साथ ही बैठक में अधिशासी अभियंता राजेश पुंगलिया ने विधायक मद और सांसद मद के अपूर्ण कार्यों को जल्दी ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.

चित्तौड़गढ़. कोरोना की तेजी से फैलती दूसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश में आवश्यक वस्तु को छोड़कर लॉकडाउन लागू कर रखा है. इसमें होटल रेस्टोरेंट आदि को केवल पार्सल की सुविधा दी गई है, लेकिन चित्तौड़गढ़ में एक होटल संचालक इसके स्थान पर ग्राहकों को डाइनिंग हॉल में बैठा कर खाना खिलाने से भी बाज नहीं आया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने आज होटल पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही ग्राहकों को निकाला और डायनिंग हॉल सील करते हुए संचालक पर जुर्माना भी लगाया.

पुलिस ने होटल के डाइनिंग हॉल को सील कर लगाया जुर्माना

हालांकि इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई, लेकिन प्रशासन किसी भी दबाव में नहीं आया और तत्काल कार्रवाई करते हुए संचालक को आगे के लिए चेतावनी भी दी. गुप्त सूचना पर सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो होटल में करीब 2 दर्जन से अधिक ग्राहक खाना खाते मिले. जैसे ही पुलिस टीम पहुंची होटल के कर्मचारियों में खलबली मच गई. मैनेजर पुलिस टीम के सामने हाथ जोड़ी करने लगा और आगे से ऐसी गलती नहीं करने का भरोसा भी दिलाया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए कार्रवाई का आग्रह किया.

जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद के आयुक्त रिंकल गुप्ता मौके पर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में सीआरपीएफ की अंडर ट्रेंड महिला जवान डाइनिंग हॉल में मिली. उन्होंने डाइनिंग हॉल खाली करवाते हुए 7 दिन के लिए सील कर दिया और होटल संचालक की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया. आयुक्त गुप्ता ने संचालक को चेतावनी दी कि आगे से इस प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाता नजर आया.

सरकारी योजनाओं की समीक्षा

पंचायत समिति राशमी के सभागार में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों, ग्राम रोजगार सहायकों और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. सीईओ ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए. कोरोना वायरस रोकथाम के लिए लगाई जा रही वैक्सीन से समस्त पंचायतों में शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- चूरू में इंसान बने हैवान..शराब के नशे में धुत आरोपियों ने युवक के मुंह में डाले जलते अंगारे

जिला परिषद सीईओ ने अधिकारियों से कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने और चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन पर ग्राम पंचायत वार प्रगति पर चर्चा की गई एवं चालू पखवाड़े में ही मनरेगा योजना में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. साथ ही बैठक में अधिशासी अभियंता राजेश पुंगलिया ने विधायक मद और सांसद मद के अपूर्ण कार्यों को जल्दी ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.