चित्तौड़गढ़. भरतपुर में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत होने जाने के बाद अब जिले की पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को हथकढ़ कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए गंगरार और बिजयपुर थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर कच्ची शराब को नष्ट किया और भट्टियों को भी तोड़ा गया.
पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई को लेकर कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मच गई और कई भूमिगत हो गए. जिला पुलिस के मुताबिक गंगरार के सालरिया नदी के पास पुलिस को लंबे समय से अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी. पुख्ता सूचना पर शुक्रवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां बड़ी संख्या में शराब की भट्टियां सुलग रहीं थी और कच्ची शराब पाई गई. पुलिस ने मौके से 10 ड्रम वॉश नष्ट किए और भट्टियों को तोड़ दिया. हालांकि मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला.
पढ़ें- कोरोना में ट्रेनों के थमे थे पहिए, शुरू हुई 12 ट्रेनें, लेकिन फिर भी नहीं लौटी पहले जैसी रौनक
इसी प्रकार बिजयपुर थाना क्षेत्र में एक बस्ती के पास कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां पर शराब की कई भट्टियां सुलगती पाई गई. वहीं भारी मात्रा में कच्ची शराब मौके पर मिली, जिसे पुलिस ने नष्ट कर भट्टियों को तोड़ दिया. पुलिस अब इस कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है.