चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में अपनी पहली रैली की. चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा का शंखनाद किया. इस दौरान पीएम ने चित्तौड़गढ़ की धरती से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
हिंदुस्तान में भाजपा की अभूतपूर्व लहर देखने को मिल रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की इस भयानक गर्मी में हमें आशीर्वाद देने आप लोग आए इसका मैं आपको धन्यवाद देता हूं. साथ ही एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर जीत हार का पता नहीं चलता है. इस भयंकर गर्मी में नया भारत जोड़ने का नया इतिहास बनेगा. हिंदुस्तान में अभूतपूर्व लहर देखने को मिल रही है. मैंने भी चुनाव लड़ा वह आप की तरह नीचे बैठकर मैंने भी राजनेताओं को सुना. लेकिन, इस बार हिंदुस्तान का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी मान कर चुनाव लड़ रहा है. चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही है. हिंदुस्तान की जनता लड़ रही है.
चित्तौड़गढ़ में मोदी ने कहा- आपका प्यार सिर आंखों पर
सभा में पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे राजस्थान की सेवा करने का अवसर दिया. इसलिए मैं आभार व्यक्त करने आया हूं. वहीं 5 वर्ष और सेवा के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. आपका प्यार सिर आंखों पर. देश को विश्वास है की मोदी अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा सकता है. लेकिन, देश को कभी नहीं झुकने देगा. वहीं राजस्थान में अभी चंद दिनों पहले आई आंधी-तूफान में मृतकों के परिवार के प्रति मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की.
मेवाड़ से शुरू हो रही है मेरी पहली जनसभा
पीएम मोदी ने कहा की राजस्थान की लोकसभा चुनाव में पहली जनसभा है. वह भी चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ से शुरू हो रही है. जो चितौड़गढ़ में मेरे सामने विजय स्तंभ है. यह विजय स्तंभ मुझे विजय भव का आशीर्वाद दे रहा है. इस मौके पर उन्होंने हिंदुस्तान मजबूत हिंदुस्तान का निर्माण होगा महाराणा प्रताप, महारानी पद्मिनी के संस्कारों को याद किया. साथ ही जनता से पूछा कि क्या आप पाकिस्तान को जवाब देने वाला भारत चाहिए या पाकिस्तान के सामने झुकने वाला भारत चाहिए. देश को कमजोर करने वाला वाली कांग्रेस चाहिए या मजबूत बनाने वाली भाजपा. वहीं मोदी ने एक-एक वोट की कीमत बताते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट दिल्ली में मजबूत सरकार बनाएगा.
मोदी ने कहा, पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए
साथ ही मोदी ने कहा कि राजस्थान की पूरी जनता ने 2014 में चौकीदार को दिल्ली में बैठाया. पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए देश में पांच दशक से एक ही परिवार की सेवा में लगा दिया. उस समय देश में संसाधनों के साथ अन्याय हुआ. हम पीछे रहे तब विकास की स्थिति में नहीं पहुंच पाए. 2014 में आपने नया भारत बनाने की जिम्मेदारी दी. वहीं मोदी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता ने इतना प्यार दिया के चित्तौड़गढ़ छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा है. वहीं जनता का उत्साह देखकर मोदी ने कहा कि इतना उत्साह आज मत बताइए अभी चुनाव तक उत्साह अपने पास भी रखिए. हमने 130 करोड़ देशवासियों के लिए बीमारी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार ,गरीबी के लिए जमकर लड़ाई लड़ी है. इन सभी लड़ाईयों से भारत की जीत हासिल हुई है.
सांवरिया सेठ के चरणों में बैठा हूं.... 'मैं पाई-पाई का हिसाब दूंगा'
वहीं मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सामान्य मानव के लिए न केवल योजनाएं शुरू की उन योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाया है. बड़ी बड़ी परियोजना देश में दशकों तक लटकी है भाजपा ने उन को आधार बनाया है. मेरा आप 1 दिन का हिसाब देता हूं. मैं पाई पाई का हिसाब दूंगा. क्योंकि सांवरिया सेठ के चरणों में बैठा हूं. सांवरिया सेठ को सच्चाई का हिसाब देना पड़ता है. चित्तौड़ की धरती पर एक एक दिन में क्या कर रहा हूं हर रोज प्रधानमंत्री उज्वला के तहत 70 हजार बहन बेटियों को लाभ मिला, सौभाग्य योजना के तहत पता 50 हजार बिजली कनेक्शन, जनधन योजना के तहत 2 लाख बैंक अकाउंट खोले जा रहे हैं. मोदी का शरीर सिर्फ आपके लिए है बीते 5 वर्ष में व्यवस्थाओं में सुधार की है. कांग्रेस में अगर ईमानदारी होती तो उनके समय बहुत कुछ कर लेती. उन्होंने वोट बैंक की राजनीति की है. 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. वही देश को और झूठ बोला जा रहा है. इनकी तीन चर्चाएं हैं नामदार, परिवार भ्रष्टाचार झूठे वादों की भरमार ,इसके अलावा कुछ नहीं है बीते 5 वर्ष में बिजली पहुंचाई है. वहीं चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कराई गई उपलब्धियां जनता को गिनाई.
श्रीलंका में हुए बम धमाकों पर जताई संवेदना
वहीं श्रीलंका में बम धमाके और प्रभु यीशु के साथ पूजा पाठ करती निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना पर मोदी ने निंदा व्यक्त की. भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है. भारत संकट की घड़ी में श्रीलंका के साथ है. मोदी ने कहा कि, मैं श्रीलंका में मारे गए परिवार जनों के बीच संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही वोट देते समय आपको आतंकवाद खत्म करने के लिए वोट देने की बात कही.