चित्तौड़गढ़. जिले के सहनवा वननाका (Panther Dies In Sahanwa Van Naka Chittorgarh) इलाके में बीती रात को एक नर पैंथर की सड़क हादसे में मौत (Panther Dies In Road Accident) हो गई. हादसे की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पैंथर को वन विभाग कार्यालय लाया गया है. घटना की उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा. जानकारी में सामने आया कि उदयपुर हाईवे पर सहनवा वन नाका इलाके में यह हादसा हुआ है.
वन नाका क्षेत्र के देवरी गांव के समीप से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पैंथर के मृत पड़े होने की सूचना सोमवार सुबह मिली थी. सूचना मिलते ही क्षेत्र प्रभारी किशोर कुमार मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर एक पैंथर मृत पड़ा था. अज्ञात वाहन ने इसे टक्कर मारी थी. मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. वन कर्मियों ने मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. बाद में पैंथर के शव को उप वन संरक्षण कार्यालय चित्तौड़गढ़ लाया गया.
उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने बताया कि प्रारंभिक रूप से सड़क हादसा ही पैंथर की मौत का कारण माना जा रहा है. मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम करा कर डिस्पोजल की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. वही अब देखने में आ रहा है कि वन्य जीव लगातार शहरी क्षेत्र और राजमार्गों की ओर आ रहे हैं. बीते लगभग एक महीने में तीन बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है, जहां पैंथर के ग्रामीण क्षेत्रों में मूवमेंट सामने आए. हालांकि बड़ी बात यह है कि पैंथर ने किसी प्रकार का नुकसान फिलहाल किसी को भी नहीं पहुंचाया.