चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अपने ही ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई. पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवाया. उसके परिजनों को सूचना दी है.
थाना प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार 60 वर्षीय रामेश्वर लाल पुत्र रामचंद्र शर्मा गत वर्ष ही अपने गांव सेमलपुरा आकर रहने लगा था. वह अकेला ही रह रहा था. शनिवार को घर से ट्रैक्टर बाहर निकालते वक्त अचानक बैलेंस बिगड़ने से गिर पड़ा और टायर के नीचे आ गया. आस-पड़ोस के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा.
पढ़ेंः अलवरः ट्रैक्टर की ट्रॉली के टायर के नीचे आने से मजदूर की इलाज के दौरान मौत
सेमलपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच देवीलाल धाकड़ ने बताया कि रामेश्वर लाल उदयपुर में काम करता था और गत वर्ष ही अपने पैतृक गांव लौटा था. उसने यहां मकान और जमीन जायदाद की खरीद ली. उसकी पत्नी की मौत के बाद उसने इंटर कास्ट मैरिज कर ली. उसके बाद से ही परिवार में भी अनबन थी. इसके चलते वह उदयपुर चला गया और पारिवारिक विवाद के चलते गत वर्ष गांव लौट गया. उन्होंने बताया कि 3 महीने पहले मैरिज ब्यूरो के जरिए उसने एक और महिला से शादी कर ली, जो दिल्ली में रहती है. उदयपुर में भी उसकी एक पत्नी निवासरत है.
पढ़ेंः धौलपुर: ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने से युवक की दर्दनाक मौत
घटना के बारे में सरपंच ने बताया कि वह अपने ही मकान में ट्रैक्टर स्टार्ट कर नीचे उतरा कि अचानक ट्रैक्टर चल गया और वह टायर तले कुचला गया. काफी समय तक ट्रैक्टर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो रामेश्वर के कराहने की आवाज आई. कुछ लोग हिम्मत कर मकान में घुसे, तो वह टायर तले दबा हुआ नजर आया. आस-पड़ोस के लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया.