चित्तौड़गढ़. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने रविवार को निंबाहेड़ा मार्ग पर भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शीघ्र इसका निर्माण पूरा होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष इसका उद्घाटन करेंगे.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में भी भाजपा के जिला कार्यालय का निम्बाहेड़ा मार्ग पर ओछ्ड़ी में निर्माण चल रहा है. इसका विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य को समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार...कोर्ट ने दुल्हन, दलाल सहित तीन को भेजा जेल
विधायक ने बताया कि आगामी 26 जनवरी से पहले भाजपा कार्यालय का भवन बन कर तैयार होने की पूरी संभावना है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका उद्घाटन करेंगे और साथ ही आगामी 26 जनवरी को यहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के अलावा, बेगू के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, पार्षद नरेंद्र पोखरना, राजन माली गिरीश दीक्षित, शंभूपुरा सरपंच अजय चौधरी सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.