ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव बरसाती कीचड़ में पड़ा मिला - कपासन इलाके में तीन से लापता नाबालिग

चित्तौड़गढ़ के कपासन इलाके में तीन से लापता नाबालिग का शव बरसाती कीचड़ में पड़ा मिला है. नाबालिग घर से बहन और सहेली के साथ फोटो कॉपी कराने के लिए निकली थी.

missing body found in rainy mud, नाबालिग लड़की का शव मिला
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:55 PM IST

चित्तौड़गढ़/कपासन: इलाके में उचनार खुर्द के पास तीन दिन से लापता 12 वर्षीय लड़की का शव बरसाती गड्डे में पड़ा मिला. नाबालिग घर से बहन और एक सहली के साथ गांव से फोटो स्टेट कराने के लिए निकली थी. पुलिस के अनुसार नाबालिग शुक्रवार को अपने घर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने शनिमहाराज आली के लिए निकली. उसके साथ उसकी छोटी बहन और एक सहेली भी थी. गांव से कुछ दूरी पर इनकी गाय दिखाई दी जिसे पकड़ने के लिए पहन और सहली दौड़ने लगी. गाय के पीछे दौड़ते हुए कुछ दूरी तक झाड़ियों में उसका पीछा करती गई.

नाबालिग लड़की का शव बरसाती कीचड़ में पड़ा मिला

बहन के मुताबिक जब वो वापस लौटी तो नाबालिग वहां मौजूद नहीं थी. सूचना पर परिजन सहित ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. नही मिलने पर शुक्रवार को मृतका की मां ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस भी ग्रामीणों के साथ वहां लगातार गांव के आसपास आदि जगह तलाश शुरू की. शनिवार को मृतक नाबालिग जहां से लापता हुई उससे कुछ दूरी पर स्थित खड्डे में शव कचरे के बीच तैरता हुआ मिला. आठ से 9 फीट गहरे गड्डे में तीर्थ स्थल शनि महाराज का कचरा डाला जाता है. जहां इन दिनों बरसात का पानी भरा हुआ था. कचरे के कारण उसमे पानी के साथ ऊपर से नीचे तक कचरा लबालब था. शव सड-गल कर क्षतिग्रस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर

शनि महाराज आली की कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गूर्जर सहित सदस्य भी मौके पर पहुचे. मामले की जानकारी मिलने पर वहां भारी भीड़ जमा हो गई. नाबालिग के कपड़ों के जरिए शव की पहचान हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कपासन सीएचसी में रखवाया है.

चित्तौड़गढ़/कपासन: इलाके में उचनार खुर्द के पास तीन दिन से लापता 12 वर्षीय लड़की का शव बरसाती गड्डे में पड़ा मिला. नाबालिग घर से बहन और एक सहली के साथ गांव से फोटो स्टेट कराने के लिए निकली थी. पुलिस के अनुसार नाबालिग शुक्रवार को अपने घर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने शनिमहाराज आली के लिए निकली. उसके साथ उसकी छोटी बहन और एक सहेली भी थी. गांव से कुछ दूरी पर इनकी गाय दिखाई दी जिसे पकड़ने के लिए पहन और सहली दौड़ने लगी. गाय के पीछे दौड़ते हुए कुछ दूरी तक झाड़ियों में उसका पीछा करती गई.

नाबालिग लड़की का शव बरसाती कीचड़ में पड़ा मिला

बहन के मुताबिक जब वो वापस लौटी तो नाबालिग वहां मौजूद नहीं थी. सूचना पर परिजन सहित ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. नही मिलने पर शुक्रवार को मृतका की मां ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस भी ग्रामीणों के साथ वहां लगातार गांव के आसपास आदि जगह तलाश शुरू की. शनिवार को मृतक नाबालिग जहां से लापता हुई उससे कुछ दूरी पर स्थित खड्डे में शव कचरे के बीच तैरता हुआ मिला. आठ से 9 फीट गहरे गड्डे में तीर्थ स्थल शनि महाराज का कचरा डाला जाता है. जहां इन दिनों बरसात का पानी भरा हुआ था. कचरे के कारण उसमे पानी के साथ ऊपर से नीचे तक कचरा लबालब था. शव सड-गल कर क्षतिग्रस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर

शनि महाराज आली की कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गूर्जर सहित सदस्य भी मौके पर पहुचे. मामले की जानकारी मिलने पर वहां भारी भीड़ जमा हो गई. नाबालिग के कपड़ों के जरिए शव की पहचान हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कपासन सीएचसी में रखवाया है.

Intro:कपासन-तीन दिन से घर से लापता लड़की का शव गड्ढे में तैरता हुआ मिला।Body:कपासन
गांव उचनारखुर्द के पास तीन दिन से लापता 12 वर्षीय लड़की का शव बरसाती खड्डे में मिला।खड्डे के पानी के साथ कचरा भरा हुआ था।लड़की अपनी बहन एंव सहली के साथ गांव से फोटो स्टेट कराने निकली थी।
पुलिस के अनुसार पिंकी (12) पुत्री लक्ष्मण लोधा शुक्रवार को अपने घर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने शनिमहाराज आली के लिए निकली।उसके साथ उसकी छोटी बहन एंव एक सहेली भी थी।गांव से कुछ दूरी पर इनकी गाय दिखाई दी जिसे पकड़ने उसकी बहन एंव सहली उसे पकड़ने दौड़ी।गया के पीछे दौड़ते हुए कुछ दूरी तक झाड़ियों में उसका पीछा किया। वापस लौटी तो पिंकी वहां नही थी।सूचना पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।नही मिलने पर शुक्रवार को मृतका मां प्रेमी ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।पुलिस भी ग्रामीणों के साथ वहां लगातार गांव के आसपास आदि जगह तलाश शुरू की शनिवार को पिंकी जहाँ से लापता हुई उससे कुछ दूरी पर स्थित खड्डे में शव कचरे के बीच तैरता मिला।इस लगभग 8- 9 फ़ीट गहरे खड्डे में तीर्थ स्थल शनिमहाराज का कचरा डाला जाता है।जहां इन दिनों बरसात का पानी भरा हुआ था।एंव कचरे के कारण उसमे पानी के साथ ऊपर से नीचे तक कचरा लबालब था। शव सड ग़ल गया था।एंव निकालने पर उसमें से भारी बदबू आरी थी।शनिमहाराज आली की कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गूर्जर सहित सदस्य भी मौके पर पहुचें।
मामले की जानकारी मिलने पर वहां भारी भीड़ जमा हो गई ।शव पर वही कपड़े थे जो लड़की घर से पहन कर निकली थी। पुलिस ने शव को लेकर कपासन सीएचसी पहुचीं
एंव मेडिकल बोर्ड से पोस्मार्टम से करवाया गया।Conclusion:बाइट -ASI गणपत सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.