चित्तौड़गढ़/कपासन: इलाके में उचनार खुर्द के पास तीन दिन से लापता 12 वर्षीय लड़की का शव बरसाती गड्डे में पड़ा मिला. नाबालिग घर से बहन और एक सहली के साथ गांव से फोटो स्टेट कराने के लिए निकली थी. पुलिस के अनुसार नाबालिग शुक्रवार को अपने घर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने शनिमहाराज आली के लिए निकली. उसके साथ उसकी छोटी बहन और एक सहेली भी थी. गांव से कुछ दूरी पर इनकी गाय दिखाई दी जिसे पकड़ने के लिए पहन और सहली दौड़ने लगी. गाय के पीछे दौड़ते हुए कुछ दूरी तक झाड़ियों में उसका पीछा करती गई.
बहन के मुताबिक जब वो वापस लौटी तो नाबालिग वहां मौजूद नहीं थी. सूचना पर परिजन सहित ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. नही मिलने पर शुक्रवार को मृतका की मां ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस भी ग्रामीणों के साथ वहां लगातार गांव के आसपास आदि जगह तलाश शुरू की. शनिवार को मृतक नाबालिग जहां से लापता हुई उससे कुछ दूरी पर स्थित खड्डे में शव कचरे के बीच तैरता हुआ मिला. आठ से 9 फीट गहरे गड्डे में तीर्थ स्थल शनि महाराज का कचरा डाला जाता है. जहां इन दिनों बरसात का पानी भरा हुआ था. कचरे के कारण उसमे पानी के साथ ऊपर से नीचे तक कचरा लबालब था. शव सड-गल कर क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर
शनि महाराज आली की कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गूर्जर सहित सदस्य भी मौके पर पहुचे. मामले की जानकारी मिलने पर वहां भारी भीड़ जमा हो गई. नाबालिग के कपड़ों के जरिए शव की पहचान हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कपासन सीएचसी में रखवाया है.