चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बारातियों से भरी मिनी ट्रक असंतुलित होकर पलट (Mini truck overturns in Chittorgarh) गया. इस हादसे में 20 बाराती घायल हो गए. इनमें से 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय (Chittorgarh District Headquarters) रैफर किया है. हादसे की सूचना पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में निम्बाहेड़ा के लसडावन से मंगलवाड़ क्षेत्र में बारातियों को लेकर जा रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए. भदेसर थानाधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि मंगलवाड़ के पालखेड़ी गांव से निंबाहेड़ा लसड़ावन क्षेत्र में बारात आई थी. दो दिन पहले ही शादी हुई. लेकिन उसके बाद में बारात 2 दिन तक वहीं रुकी रही.
पढ़ें. चूरू: हथियारों से लैस करीब एक दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर किया जानलेवा हमला, तीन घायल
बुधवार शाम को खाना खाने के बाद 20 लोगों से भरा मिनी ट्रक पुनः मंगलवाड़ के लिए निकला. इस दौरान भदेसर थाना क्षेत्र के नेडिया गांव के पास ड्राइवर को सड़क पर स्पीड ब्रेकर नजर नहीं आया. स्पीड ब्रेकर पर उछलने के बाद मिनी ट्रक नियंत्रित होकर पलट गया. घटना में 20 लोग घायल हो गए. वहीं चार जने गंभीर घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी, थानाधिकारी सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को 108 की मदद से भदेसर अस्पताल पहुंचाया. यहां से गंभीर घायल नारायणलाल (35) , वेनीराम (40) , दीपक , देवीलाल (10) को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है.