चित्तौड़गढ़. शहर में एक विमंदित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में (Gangrape in Chittorgarh) कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चित्तौड़गढ़ के पुलिस उप अधीक्षक मोतीराम सारण कर रहे हैं. कोतवाली थानाधिकारी सारण ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने सोमवार को कोतवाली थाने में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.
पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 4 मई को वो काम पर गया था. इस दौरान उसकी विमंदित बेटी दवा लेने के लिए घर से निकल गई और शाम तक वापस नहीं आई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने 5 मई को अपने रिश्तेदारों की मदद से तलाश शुरू की. 6 मई को पीड़िता के माता और पिता उसकी तलाश करते हुए चित्तौड़गढ़ आए. यहां सुभाष चौक पर ही उनकी बेटी मिल गई. घर जाने के बाद पीड़िता ने इशारे में बताया कि उसके साथ चित्तौड़ दुर्ग पर कुछ लड़कों ने दुष्कर्म किया है.
साड़ी दिलाने के बाद किया गलत काम: पीड़िता के पिता ने जब दुर्ग जाकर जांच की तो सुरक्षा गार्ड बगदीराम वैष्णव और संतोष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 4 मई को पीड़िता को चित्तौड़ हेंडीक्राफ्ट के प्रकाश स्वामी के साथ देखा था. वो इसे साड़ी देकर अपने साथ ले गया था. 5 मई को सुबह 6 बजे रामपोल पर कालू उर्फ हकला अपनी बाइक पर बिठा कर हनुमान पोल की ओर ले गया. जिसके बाद 10 बजे के करीब कालू हकला और अनिल शर्मा निवासी दुर्ग, चेतन उर्फ कचोरिया तीनों इस लड़की को लेकर लक्ष्मी मंदिर की तरफ खंडहर में गए.
यहां पर प्रहलाद सालवी और देवराज भी साथ थे, जो महिला के साथ गलत काम कर रहे थे. इसको गार्ड ने (Mentally retarded woman gang raped in Chittorgarh) भगाया, तब पता चला कि ये महिला विमंदित है. पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि अनिल उसकी विमंदित बेटी को किसी होटल में भी लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने एसटी-एससी एक्ट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. अभी तक मामले में 6 लोगों का नाम सामने आया है.