ETV Bharat / state

मधु कंवर हाड़ा बनी रावत भाटा की नई पालिका अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - स्वायत्त शासन विभाग

Madhu Kanwar Hada becomes municipality president, मधु कंवर हाडा अब रावत भाटा नगर पालिका की नई अध्यक्ष होंगी. इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया.

Madhu Kanwar Hada becomes municipality  president
Madhu Kanwar Hada becomes municipality president
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 1:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. मधु कंवर हाडा अब रावत भाटा नगर पालिका की नई अध्यक्ष होंगी. स्वायत्त शासन विभाग निदेशक व संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने बुधवार शाम को पालिका अध्यक्ष पद पर हाड़ा के मनोनयन के आदेश जारी किए. दरअसल, बीते 11 जनवरी को पालिका अध्यक्ष पद से दीपिका तिलानी ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही अध्यक्ष पद खाली था. एक सप्ताह बाद ही सरकार ने नया आदेश जारी कर मधु कंवर हाड़ा को स्थायी तौर पर इस पद पर मनोनीत कर दिया. मधु कंवर वार्ड 10 से पार्षद हैं. बुधवार शाम को जैसे ही सरकार की ओर से उनके मनोनयन का आदेश जारी हुआ, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ता में खुशी की लहर दौड़ गई.

नव मनोनीत पालिका अध्यक्ष मधु कंवर हाडा और भाजपा नेता कमलेंद्र सिंह हाडा के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस दौरान मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कोटा बेरियर अहिंसा सर्किल पर भी आतिशबाजी की. इस मौके पर पार्टी नेता गजेंद्र सिंह, बालू बंजारा बसंत गवारिया, पूर्व सरपंच काली बाई आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - जयपुर का बजट कल, इन चीजों पर होगा विशेष फोकस

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पालिका अध्यक्ष पद से दीपिका तिलानी ने क्षेत्रीय उपनिदेशक स्थानीय निकाय उदयपुर को त्यागपत्र भेज दिया था. उसके बाद से ही यह पद रिक्त था. नव मनोनीत पालिका अध्यक्ष मधु कंवर ने बताया कि शीघ्र ही मुहूर्त के अनुसार वो पदभार ग्रहण करेंगी.

जानें समीकरण : रावतभाटा नगर पालिका में 40 वार्ड हैं. गत चुनाव में कांग्रेस के 26, भाजपा के 11 और तीन निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए थे. रावतभाटा में अब तक कोई भी पालिका अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. भले भाजपा हो या फिर कांग्रेस यहां हर बार समय से पहले ही पालिका अध्यक्ष को रुखसत होना पड़ा है.

चित्तौड़गढ़. मधु कंवर हाडा अब रावत भाटा नगर पालिका की नई अध्यक्ष होंगी. स्वायत्त शासन विभाग निदेशक व संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने बुधवार शाम को पालिका अध्यक्ष पद पर हाड़ा के मनोनयन के आदेश जारी किए. दरअसल, बीते 11 जनवरी को पालिका अध्यक्ष पद से दीपिका तिलानी ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही अध्यक्ष पद खाली था. एक सप्ताह बाद ही सरकार ने नया आदेश जारी कर मधु कंवर हाड़ा को स्थायी तौर पर इस पद पर मनोनीत कर दिया. मधु कंवर वार्ड 10 से पार्षद हैं. बुधवार शाम को जैसे ही सरकार की ओर से उनके मनोनयन का आदेश जारी हुआ, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ता में खुशी की लहर दौड़ गई.

नव मनोनीत पालिका अध्यक्ष मधु कंवर हाडा और भाजपा नेता कमलेंद्र सिंह हाडा के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस दौरान मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कोटा बेरियर अहिंसा सर्किल पर भी आतिशबाजी की. इस मौके पर पार्टी नेता गजेंद्र सिंह, बालू बंजारा बसंत गवारिया, पूर्व सरपंच काली बाई आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - जयपुर का बजट कल, इन चीजों पर होगा विशेष फोकस

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पालिका अध्यक्ष पद से दीपिका तिलानी ने क्षेत्रीय उपनिदेशक स्थानीय निकाय उदयपुर को त्यागपत्र भेज दिया था. उसके बाद से ही यह पद रिक्त था. नव मनोनीत पालिका अध्यक्ष मधु कंवर ने बताया कि शीघ्र ही मुहूर्त के अनुसार वो पदभार ग्रहण करेंगी.

जानें समीकरण : रावतभाटा नगर पालिका में 40 वार्ड हैं. गत चुनाव में कांग्रेस के 26, भाजपा के 11 और तीन निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए थे. रावतभाटा में अब तक कोई भी पालिका अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. भले भाजपा हो या फिर कांग्रेस यहां हर बार समय से पहले ही पालिका अध्यक्ष को रुखसत होना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.