चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा में बिजली की बकाया वसूली के लिए गए लाइनमैन से मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर रावतभाटा थाने में भी रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने, एसटी एससी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लाइनमैन से हुई मारपीट का आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने ही वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वही, रावतभाटा थाने में दर्ज प्रकरण में रावतभाटा पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पढ़ेंः संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- वैक्सीन का नहीं है कोई साइड इफेक्ट
जानकारी के अनुसार जिले के रावतभाटा में बिजली के बकाया भुगतान को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि उपभोक्ता और लाइनमैन के बीच मारपीट हो गई. मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने राजकार्य में बाधा और एसटी एससी एक्ट में दो महिलाओं समेत तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि अजमेर विधुत वितरण निगम के कार्यवाहक सहायक अभियंता ने लाइनमैन के साथ मारपीट और छिना झपटी करने की रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि गणेश मंदिर के पीछे खानदेशी मोहल्ले में लाइनमेन लेखराज मीणा रिकवरी के लिए गया था. यहां राजा पुत्र सोहनलाल, हजारी बाई, ज्योति ने मारपीट की. संविदा कर्मचारी जो सीढ़ी पर चढ़ कर कार्य कर रहा था उसे भी गिराने की चेष्टा की.
पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स से की ये अपील
इस पर पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इधर, जानकारी मिली है कि जब यह मारपीट हो रही थी इस दौरान मौके पर मौजूद आस-पड़ोस के लोगों ने ही इस झगड़े का वीडियो बना लिया. इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.