चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिलेभर में एक बार फिर मौसम ने एकाएक पलटा खाया है. सर्द हवाओं के बीच सोमवार को तड़के बेमौसम बारिश ने सर्दी को और बढ़ा दिया है. बारिश के चलते कोहरा भी बढ़ गया है. जिससे नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी कम हुई है. ऐसे में हेड लाइट के जरिए वाहनों को आगे बढ़ते देखा गया. इसके साथ ही सर्दी के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया है. हालांकि सर्दी के मौसम में बारिश का होना फसलों के लिए अमृत तुल्य माना जा रहा है.
पढ़े. श्मशान घाट हादसा: अब तक 25 की मौत, मृतकों के परिजनों ने NH-58 को किया जाम
सोमवार ृतड़के करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच मौसम में एकाएक बदलाव आया और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. जो थोड़ी ही देर में तेज बारिश में बदल गई. इसके बाद सड़कों पर पानी भर आया. बारिश के चलते सर्दी और भी बढ़ गई और बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. सुबह देर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बारिश के बाद कोहरा और भी बढ़ गया. इसके साथ ही राजमार्गों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार विजिबिलिटी 10 से 15 फीट तक ही रह गई. ऐसे में वाहन चालक धीरे-धीरे आगे बढ़ते दिखे.
यह भी पढ़े. राजस्थान : BSP विधायकों के दल बदल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
बता दें कि इस फसलों के लिए बारिश बेहतर माना गया है. खासकर के कम पानी वाली पदों के लिए तीसरे जीवनदान माना गया है. चना, सरसों, अरहर आदि कम पानी वाली फसलें मानी जाती हैं. वहीं पानी की कमी पर किसान इनकी सिंचाई को ज्यादा महत्व नहीं देते. ऐसे में इन फसलों के लिए बारिश को और भी अच्छा माना गया है.