ETV Bharat / state

लॉक नहीं टूटा तो हाथों में बाइक उठा कर ले गए चोर, सीसीटीवी में हुए कैद - Bike thief

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कुछ दिनों से चोर लगातार सक्रिय हैं. नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अज्ञात चोर हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

बाइक चोर  लॉक नहीं टूटा तो उठा ले गए बाइक  निंबाहेड़ा नगर पालिका  चोरी  theft  Nimbahera Municipality  Chittorgarh News  Chittorgarh Crime  Bike thief  bike was lifted if the lock was not broken
बाइक चोर सीसीटीवी में कैद
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कुछ दिनों से चोर लगातार सक्रिय हैं. नगर के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अज्ञात चोर हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार रात को भी इशक्काबाद से चोर घर के बाहर बनी पार्किंग के ताले तोड़ कर घुसे चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास किया. जब लॉक नहीं टूटा तो बाइक को ही हाथों में उठा कर ले गए. चोरों के आने और बाइक उठा के जाने की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं निम्बाहेड़ा उपखंड के ही सदर थाना क्षेत्र के सतखंडा में विद्युत वितरण निगम के जीएसएस पर लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की कोशिश लाइन मैन और ग्रामीणों की सजगता से विफल हो गई.

बाइक चोर  लॉक नहीं टूटा तो उठा ले गए बाइक  निंबाहेड़ा नगर पालिका  चोरी  theft  Nimbahera Municipality  Chittorgarh News  Chittorgarh Crime  Bike thief  bike was lifted if the lock was not broken
बाइक चोर सीसीटीवी में कैद

निंबाहेड़ा के इशक़्क़ाबाद निवासी सैय्यद आरिफ अली के घर में बुधवार देर रात्रि को यह घटना हुई है. इसमें एक कैमरे में बाइक को उठा कर ले जाते चोर दिखाई दे रहे हैं. वहीं अन्य घरों के कैमरे के फुटेज से सामने आया है कि चोरी की नियत से घुसी इस गैंग के पास लाठियां सहित हथियार थे. पहले चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास किया. इसमें सफल नहीं हुए तो बाइक को ही उठा कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकल गए. चोरी का पता चला और फुटेज खंगाले तो सीसी टीवी कैमरे में चार चोर दिखाई दिए हैं. बाइक चोरी को लेकर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने DRI की सूचना पर 2 मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

इधर, सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सतखंडा जीएसएस पर तैनात लाइनमैन रत्नेश कुमावत व ग्रामीणों की सजगता से चोरी की वारदात विफल हो गई. जीएसएस कार्यालय का दरवाजा बंद मिला और हलचल सुनाई दी तो लाइनमैन ने फोन कर ग्रामीणों को बुला लिया. लोगों के आने की भनक लगने पर चोर भाग छूटे. मौके पर एक ट्रांसफार्मर से ऑइल निकाले जाने की पुष्टि हुई है. साथ ही घटनास्थल पर 1 दर्जन से अधिक खाली केन और पाइप बरामद हुए हैं. वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कुछ दिनों से चोर लगातार सक्रिय हैं. नगर के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अज्ञात चोर हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार रात को भी इशक्काबाद से चोर घर के बाहर बनी पार्किंग के ताले तोड़ कर घुसे चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास किया. जब लॉक नहीं टूटा तो बाइक को ही हाथों में उठा कर ले गए. चोरों के आने और बाइक उठा के जाने की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं निम्बाहेड़ा उपखंड के ही सदर थाना क्षेत्र के सतखंडा में विद्युत वितरण निगम के जीएसएस पर लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की कोशिश लाइन मैन और ग्रामीणों की सजगता से विफल हो गई.

बाइक चोर  लॉक नहीं टूटा तो उठा ले गए बाइक  निंबाहेड़ा नगर पालिका  चोरी  theft  Nimbahera Municipality  Chittorgarh News  Chittorgarh Crime  Bike thief  bike was lifted if the lock was not broken
बाइक चोर सीसीटीवी में कैद

निंबाहेड़ा के इशक़्क़ाबाद निवासी सैय्यद आरिफ अली के घर में बुधवार देर रात्रि को यह घटना हुई है. इसमें एक कैमरे में बाइक को उठा कर ले जाते चोर दिखाई दे रहे हैं. वहीं अन्य घरों के कैमरे के फुटेज से सामने आया है कि चोरी की नियत से घुसी इस गैंग के पास लाठियां सहित हथियार थे. पहले चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास किया. इसमें सफल नहीं हुए तो बाइक को ही उठा कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकल गए. चोरी का पता चला और फुटेज खंगाले तो सीसी टीवी कैमरे में चार चोर दिखाई दिए हैं. बाइक चोरी को लेकर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने DRI की सूचना पर 2 मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

इधर, सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सतखंडा जीएसएस पर तैनात लाइनमैन रत्नेश कुमावत व ग्रामीणों की सजगता से चोरी की वारदात विफल हो गई. जीएसएस कार्यालय का दरवाजा बंद मिला और हलचल सुनाई दी तो लाइनमैन ने फोन कर ग्रामीणों को बुला लिया. लोगों के आने की भनक लगने पर चोर भाग छूटे. मौके पर एक ट्रांसफार्मर से ऑइल निकाले जाने की पुष्टि हुई है. साथ ही घटनास्थल पर 1 दर्जन से अधिक खाली केन और पाइप बरामद हुए हैं. वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.