कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में गौ प्रेमी भक्तों द्वारा सात दिवसीय श्री गौ कृपा कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत सैकडों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा निकाला. वहीं कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
बता दें कि कपासन में गौ प्रेमी भक्तों द्वारा सात दिवसीय श्री गौ कृपा कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके शुभारंभ के अवसर पर रामपोल स्थित श्री कल्याणराय मंदिर से बैण्ड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में धोड़ो और बग्गियों पर आकर्षक झांकिया सजाई गई. साथ ही महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में चुनरी ओढ़े सिर पर कलश धारण किए यात्रा में शामिल हुई. वहीं पुरूष भगवा घ्वजा हाथ में लिए सिर पर केसरिया बाना पहने हुए यात्रा में सम्मलित हुए.
यह कलश यात्रा सुबह आठ बजे आरंभ हुई. जो पिपली बाजार, लोडकिया चौक, बस स्टैंड, श्रीराम मार्केट, पांच बत्ती चैराहा, उदयपुर रोड होती हुई कथा स्थल एसआर वाटिका पहुंची. जहां कलश यात्रा में सम्मलित महिलाओं के चरण प्रच्छालन पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. जिसके बाद विधि-विधान के साथ कलशों की भी पूजा अर्चना की गई.
यह भी पढ़ें. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ डेयरी ने 51 हजार रुपए की सहायता राशि दी
इस यात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मंदिरों के बैवाण भी सम्मलित हुए. कलशयात्रा में सैकडों की संख्या में सामाजिक और राजनितीक संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए. वहीं भजन कीर्तन के बाद कलश यात्रा का समापन हुआ. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा.