चित्तौड़गढ़. जिले में नगर परिषद की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में चितौड़गढ़ का नाम अग्रिम श्रेणी में लाने के लिए किए गए नवाचार के तहत गीले एवं सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रहण किया जाएगा. इसके लिए जीपीएस युक्त स्वच्छता रथ को चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान नगर परिषद सभापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में नगर परिषद के पास घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए 14 ऑटो टीपर संचालित किए जा रहे हैं, जिससे प्रतिदिन 100 प्रतिशत कचरा संग्रहण नहीं हो पा रहा था. इसको लेकर सभापति संदीप शर्मा ने निर्देश दिए कि शहर के 37 वार्डों में संविदा आधार पर घर-घर कचरा संग्रहण किया जाए. शेष वार्डों में नगर परिषद के ऑटो टीपर से कचरा संग्रहण किया जाए. इसी पालना में नगर परिषद ने 16 ऑटो टीपर एवं 3 ई-रिक्षा और बढाएं.
पूरे शहर से 100 प्रतिशत कचरा संग्रहण करने की शुरूआत करते हुए शुक्रवार को सुभाष चौक पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत, जिला कलेक्टर केके शर्मा, सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार और पार्षदगणों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन नवीन व्यवस्था के बाद सम्पूर्ण शहर से गीला एवं सूखे कचरे का अलग अलग संग्रहण किया जाकर शहर की प्रत्येक गली एवं प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण किया जाएगा.
प्रत्येक ऑटो पर एक स्वच्छता साथी उपस्थित रहेगा, जो प्रत्येक घर से गीले एवं सूखे कचरे को एकत्रित करने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित करेगा. इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु इन ऑटो टीपर में जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसके लिए परिषद कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस कन्ट्रोल रूम पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन ऑटो द्वारा प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है या नहीं. इस कन्ट्रोल रूम पर एक हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया है, जिसमे आमजन इन ऑटो के नहीं आने संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकेंगे.
गीले व सूखे कचरे का होगा अलग-अलग संकलन
नगर परिषद द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण योजना के तहत प्रत्येक घर से गीले एवं सूखे कचरे का अलग अलग संग्रहण किया जाएगा. इस कचरे को बोजुन्दा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर सुखे कचरे को एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी) से निस्तारित किया जाएगा. गीले कचरे हेतु कम्पोस्ट यूनिट के निर्माण का कार्य प्रगति पर होकर गीले कचरे से खाद बनाई जावेगी.
बॉयो मेडिकल वेस्ट के लिए ऑटो टीपर में होगा अलग से बॉक्स
नगर परिषद चितौडगढ द्वारा घरो से निकलने वाले बॉयोमेडिकल वेस्ट का संग्रहण के लिए भी ऑटो टीपर मे पृथक से लाल कलर का एक बॉक्स लगाया गया है, जिससे घरो से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का संग्रहण किया जा सके.
एक रोटी गाय के लिए भी होगा ऑटो टीपर में अलग से बॉक्स
नगर परिषद चितौड़गढ़ गौमाता के लिए भी जो लोग रोटी देना चाहते हैं, उसके लिए इन ऑटो टीपर मे अलग से बाक्स निर्मित किया गया है, जिसमें आमजन हमारी गैमाता के लिए रोटी दे सकेंगे.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए बांटे पम्पलेट
इस कार्यक्रम के अवसर पर आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे आमजन से अपील गई कि आगामी समय मे होने जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मे अपने शहर की अच्छी रेंक दिलवाने हेतु सिटीजन फीटबैक एवं स्वच्छता ऐप के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सिटीजन फीडबेक दें.