कपासन (चित्तौड़गढ़). कस्बे में कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है. रविवार देर शाम आई कोरोनो जांच की रिपोर्ट में नगर की ब्रह्यपुरी कॉलोनी का रहने वाला युवक पॉजिटिव आया था. जिसकी रिपोर्ट आते ही स्थानीय युवाओं के सहयोग से पुलिस ने रात को ही क्षेत्र में आवागमन बंद कर दिया था.
चित्तौडगढ़ से आई चिकित्सा टीम ने कोरोना के लक्षण पाए जाने पर युवक की पत्नी और बहन को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया. सोमवार सुबह चिकित्सा विभाग की टीम ब्रह्यपुरी पहुंची और युवक के परिजनों और उसके संपर्क में आए कुल 23 लोगों का सैम्पल लिया. जिसमें 93 साल के बुजुर्ग और 3 साल का बच्चा भी शामिल है.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 565 नए केस, कुल आंकड़ा 44975...अबतक 715 की मौत
वहीं, दूसरी ओर कोरोना पाॅजिटिव का पहला केस सामने आते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चैधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मानव जीवन को बचाने और लोक शान्ति बनाए रखने की दृष्टि से नगर पालिका के ब्रह्यपुरी क्षेत्र में एक मकान को केंद्र बिन्दु मानते हुए, 100 मीटर की परिधी में आने वाले संतोषी माता मंदिर, गर्ग मोहल्ला, पीपल चौक, आकरीया चौक वाली गली समेत तमाम सीमाओं में तत्काल प्रभाव से आवाजाही पर रोक लगा दी है. ये रोक आगामी 15 अगस्त तक जारी रहेगी.