ETV Bharat / state

भाजपा नेता के मकान में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग, एक की मौत, चार घायल

चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता विनोद फुलवानी के घर पर आग लग गई. इस हादसे में फुलवानी की बहन की मौत हो गई. वहीं परिवार के अन्य सदस्य झुलस गए हैं.

fire caught in chittaurgarh, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता के घर आग
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:05 AM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के प्रतापनगर निवासी भाजपा नेता व व्यवसायी विनोद फुलवानी के मकान में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद मकान में करंट फैलने की बात भी सामने आई है. हादसे में फुलवानी की छोटी बहन की मौत हो गई है. वहीं विनोद फुलवानी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी झुलसे गए हैं.

चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता के घर आग

जानकारी का अनुसार शहर की प्रताप नगर सिंधी कॉलोनी निवासी विनोद फुलवानी के मकान में सोमवार तड़के 4 बजे शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई. आग से लगभग पूरा घर जल गया. घटना के समय घर में विनोद फुलवानी समेत परिवार के सदस्य मौजूद थे. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में विनोद फुलवानी की बहन आरती की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य सदस्यों के झुलसने की सूचना है. इनमें से दो को उदयपुर रेफर किया गया है.

fire caught in chittaurgarh, राजस्थान न्यूज
घर में जला सामान

व्यवसायी व भाजपा नेता फुलवानी का चित्तौड़गढ़ में इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि आग से लगभग पूरा घर जल गया. घटना के समय घर में विनोद फुलवानी समेत परिवार के लगभग 6 से 7 सदस्य मौजूद थे. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. विनोद फुलवानी की पत्नी और उनकी बेटी सकुशल हैं, जबकि अन्य लोग झुलस गए.

विनोद फुलवानी की बहन रविवार को ही आई थी घर

इस हादसे में विनोद फुलवानी की बहन आरती रविवार को ही अपने परिवार के साथ भाई के घर आई हुई थी और सोमवार सुबह उसे उदयपुर जाना था लेकिन उसकी हादसे में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य सदस्य अहमदाबाद और सूरत से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व्यवसायी के मकान और अस्पतला में भी मिलने पहुंचे.

fire caught in chittaurgarh, राजस्थान न्यूज
जला हुआ घर

यह भी पढ़ें. बहरोड़ में बदमाशों ने बाइक सवार से रुपए छीने, मोबाइल नहीं देने पर मारी गोली

सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि हादसे का वास्तविक कारण क्या था. इस घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया. गौरतलब है कि गत नगर निकाय चुनाव में विनोद फुलवानी भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़े थे.

चित्तौड़गढ़. शहर के प्रतापनगर निवासी भाजपा नेता व व्यवसायी विनोद फुलवानी के मकान में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद मकान में करंट फैलने की बात भी सामने आई है. हादसे में फुलवानी की छोटी बहन की मौत हो गई है. वहीं विनोद फुलवानी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी झुलसे गए हैं.

चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता के घर आग

जानकारी का अनुसार शहर की प्रताप नगर सिंधी कॉलोनी निवासी विनोद फुलवानी के मकान में सोमवार तड़के 4 बजे शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई. आग से लगभग पूरा घर जल गया. घटना के समय घर में विनोद फुलवानी समेत परिवार के सदस्य मौजूद थे. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में विनोद फुलवानी की बहन आरती की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य सदस्यों के झुलसने की सूचना है. इनमें से दो को उदयपुर रेफर किया गया है.

fire caught in chittaurgarh, राजस्थान न्यूज
घर में जला सामान

व्यवसायी व भाजपा नेता फुलवानी का चित्तौड़गढ़ में इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि आग से लगभग पूरा घर जल गया. घटना के समय घर में विनोद फुलवानी समेत परिवार के लगभग 6 से 7 सदस्य मौजूद थे. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. विनोद फुलवानी की पत्नी और उनकी बेटी सकुशल हैं, जबकि अन्य लोग झुलस गए.

विनोद फुलवानी की बहन रविवार को ही आई थी घर

इस हादसे में विनोद फुलवानी की बहन आरती रविवार को ही अपने परिवार के साथ भाई के घर आई हुई थी और सोमवार सुबह उसे उदयपुर जाना था लेकिन उसकी हादसे में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य सदस्य अहमदाबाद और सूरत से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व्यवसायी के मकान और अस्पतला में भी मिलने पहुंचे.

fire caught in chittaurgarh, राजस्थान न्यूज
जला हुआ घर

यह भी पढ़ें. बहरोड़ में बदमाशों ने बाइक सवार से रुपए छीने, मोबाइल नहीं देने पर मारी गोली

सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि हादसे का वास्तविक कारण क्या था. इस घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया. गौरतलब है कि गत नगर निकाय चुनाव में विनोद फुलवानी भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.