चित्तौड़गढ़. पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में एक अंतरराज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है. आरोपियों से पता चला है कि वे लोगों को शादी के नाम पर फंसाकर पैसे लूटते थे.
सदर थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिलने पर एएसआई ओमकार सिंह ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित एक धर्मशाला पर दबिश दी थी. जहां से लूटेरी दुल्हन, एक दलाल और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. प्रार्थी विक्रम सिंह ने शादी के नाम पर ठगी करने और मुकदमे की धमकी देकर रुपए ऐंठने का झारखंड निवासी नेहा कुमारी, अजय कुमार मोदी व कौशल्या देवी पर आरोप लगाया था. इसने बताया कि प्रार्थी ने नेहा कुमारी से शादी के लिए 4 लाख रुपए दिए.
यह भी पढ़ें. भरतपुरः जबरन एक घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला...नकदी और जेवरात लेकर हुए फरार
शादी के बाद से ही आरोपी रुपए और गहनों की मांग करने लग गए. परेशान होकर वह नेहा को लेकर चितौड़गढ़ आया, जहां दलाल अजय कुमार मोदी और कौशल्या देवी भी आ गए और रुपए व गहनों की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने विक्रम की रिपोर्ट पर झारखंड निवासी अजय मोदी, कौशल्या देवी और नेहा कुमारी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी अजय के नए मोबाइल में व्हाट्सएप की पुलिस को जानकारी मिली कि इस प्रकार की अन्य जगह भी शादी करवा कर उसके फोटो व्हाट्सएप पर डाल रखे हैं. ऐसे में ये नेहा कुमारी की अन्यंत्र विवाह कराने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने इन्हें रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया है, जहां से जेल भेजने के आदेश कोर्ट ने दिया है.