ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बाजार में डीजल 90 रुपए, अवैध पंप पर बेच रहे थे 67 रुपए लीटर, जिला स्पेशल टीम ने मारा छापा - चित्तौड़गढ़ में बायो डीजल पंप पर छापा

चित्तौड़गढ़ में जयपुर-उदयपुर हाईवे पर स्थित सीज किए पेट्रोल पंप पर केवल 67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अवैध तरीके से डीजल भरा जा रहा था. मामले की सूचना मिलने के बाद जिला स्पेशल टीम ने एक टैंकर में डीजल भरते हुए दबिश देकर पकड़ा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की है.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ में पेट्रोल पंप पर जिला स्पेशल टीम ने मारा छापा
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 7:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में जयपुर-उदयपुर हाईवे पर स्थित सीज किए पेट्रोल पंप पर केवल 67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अवैध तरीके से डीजल भरा जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला स्पेशल टीम ने एक टैंकर में डीजल भरते हुए दबिश देकर पकड़ा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की है. मौके से 2700 लीटर डीजल मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. नियमानुसार रसद विभाग की ओर से प्रकरण दर्ज कराया जाएगा.

चित्तौड़गढ़ में पेट्रोल पंप पर जिला स्पेशल टीम ने मारा छापा

जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि सिक्सलेन पर सील किए गए बायो डीजल पंप से अवैध रूप से डीजल बेचने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पवन कुमार मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उदयपुर-जयपुर सिक्सलेन पर सदर थाना इलाके में सांवरिया होटल के पास स्थापित सीलशुदा ओम शांति बायो डीजल पंप पर कार्रवाई करते हुए दबिश दी. सील होने के बावजूद पंप संचालक ने पोर्टेबल मिनी डिस्पेंसिंग यूनिट से पेट्रोलियम पदार्थ का विक्रय किया जा रहा था.

जिसपर जिला विशेष टीम ने इसकी सूचना सदर थाना और जिला रसद विभाग को दी. इसपर मौके पर सदर थाने के जाब्ते के अलावा जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक शिवराज चौधरी मौके पर पहुंचे. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में बायो डीजल जप्त किया गया. कार्रवाई के दौरान सिलशुदा बायो डीजल पंप ओम शांति पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण और विक्रय होना पाया गया.

पढ़ें: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टारगेट से पहले फटा गोला, BSF का एक जवान शहीद, 3 गंभीर घायल

मौके पर पुलिस को देखकर पंप संचालक भगवानलाल कुमावत मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर मौजूद ट्रेलर का चालक राधेश्याम को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर राधेश्याम ने बताया कि उसने ओम शांति बायो डीजल पंप से 67 रुपए प्रति लीटर की दर से 50 लीटर बायो डीजल भरवाया. मौके पर तलाशी लेने पर पाया गया कि सीलशुदा डिस्पेंसिंग यूनिट जिस भूमिगत टैंक से जुड़ा हुआ था.

उससे बिक्री किया जा रहा था और उस टैंक में 400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था. इसके अलावा एक अन्य भूमिगत टैंक एक पोर्टेबल मिनी डिस्पेंसिंग यूनिट से जुड़ा हुआ था. उस टैंक में 2700 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल होना पाया गया. रसद विभाग ने मौके से 2700 लीटर बायो डीजल पेट्रोलियम पदार्थ, पोर्टेबल मिनी डिस्पेंसिंग यूनिट, 10 फीट का प्लास्टिक का पाइप, विद्युत मोटर, 5 लीटर क्षमता के लोहे की कीप, लोहे का कीमा, 1 लीटर, 10 लीटर, 20 लीटर क्षमता की कीप, 50 लीटर क्षमता का प्लास्टिक जरीकेन जप्त किया.

चित्तौड़गढ़. जिले में जयपुर-उदयपुर हाईवे पर स्थित सीज किए पेट्रोल पंप पर केवल 67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अवैध तरीके से डीजल भरा जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला स्पेशल टीम ने एक टैंकर में डीजल भरते हुए दबिश देकर पकड़ा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की है. मौके से 2700 लीटर डीजल मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. नियमानुसार रसद विभाग की ओर से प्रकरण दर्ज कराया जाएगा.

चित्तौड़गढ़ में पेट्रोल पंप पर जिला स्पेशल टीम ने मारा छापा

जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि सिक्सलेन पर सील किए गए बायो डीजल पंप से अवैध रूप से डीजल बेचने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पवन कुमार मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उदयपुर-जयपुर सिक्सलेन पर सदर थाना इलाके में सांवरिया होटल के पास स्थापित सीलशुदा ओम शांति बायो डीजल पंप पर कार्रवाई करते हुए दबिश दी. सील होने के बावजूद पंप संचालक ने पोर्टेबल मिनी डिस्पेंसिंग यूनिट से पेट्रोलियम पदार्थ का विक्रय किया जा रहा था.

जिसपर जिला विशेष टीम ने इसकी सूचना सदर थाना और जिला रसद विभाग को दी. इसपर मौके पर सदर थाने के जाब्ते के अलावा जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक शिवराज चौधरी मौके पर पहुंचे. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में बायो डीजल जप्त किया गया. कार्रवाई के दौरान सिलशुदा बायो डीजल पंप ओम शांति पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण और विक्रय होना पाया गया.

पढ़ें: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टारगेट से पहले फटा गोला, BSF का एक जवान शहीद, 3 गंभीर घायल

मौके पर पुलिस को देखकर पंप संचालक भगवानलाल कुमावत मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर मौजूद ट्रेलर का चालक राधेश्याम को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर राधेश्याम ने बताया कि उसने ओम शांति बायो डीजल पंप से 67 रुपए प्रति लीटर की दर से 50 लीटर बायो डीजल भरवाया. मौके पर तलाशी लेने पर पाया गया कि सीलशुदा डिस्पेंसिंग यूनिट जिस भूमिगत टैंक से जुड़ा हुआ था.

उससे बिक्री किया जा रहा था और उस टैंक में 400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था. इसके अलावा एक अन्य भूमिगत टैंक एक पोर्टेबल मिनी डिस्पेंसिंग यूनिट से जुड़ा हुआ था. उस टैंक में 2700 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल होना पाया गया. रसद विभाग ने मौके से 2700 लीटर बायो डीजल पेट्रोलियम पदार्थ, पोर्टेबल मिनी डिस्पेंसिंग यूनिट, 10 फीट का प्लास्टिक का पाइप, विद्युत मोटर, 5 लीटर क्षमता के लोहे की कीप, लोहे का कीमा, 1 लीटर, 10 लीटर, 20 लीटर क्षमता की कीप, 50 लीटर क्षमता का प्लास्टिक जरीकेन जप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.