चित्तौड़गढ़. जिले में कनेरा थाना क्षेत्र के सरसी गांव में गत दिनों एक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित के पिता व बहन पर (Deadly attack on father and sister) चार लोगों ने तलवार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हत्या की वारदात के बाद से ही आरोपित का परिवार गांव छोड़ कर बाहर रह रहा था. उसके पिता व बहन दोनों खेत व मकान देखने के लिए शनिवार को ही आए थे. इसी दौरान मृतक के रिश्तेदारों ने उन पर हमला बोल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल पिता-पुत्री को कनेरा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया है. घायलों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए तलाश शुरू कर दी.
जिले के कनेरा थाना क्षेत्र के सरसी निवासी मनोज धाकड़ की कुछ माह पूर्व हत्या कर शव कुएं में डाल दिया था. इस मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपित शिवलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया था. वारदात के बाद से ही आरोपित के परिवारजनों ने गांव छोड़ दिया था और अन्यंत्र रह रहे थे. परिजनों के भीलवाड़ा में रहने की बात सामने आई है. आरोपित शिवलाल धाकड़ के पिता मथुरालाल धाकड़ व बहन नितूबाला धाकड़ शनिवार को ही भीलवाड़ा से गांव आए थे. इसी दौरान मृतक मनोज के परिवार वालों ने पिता-पुत्री को घेर लिया और हमला कर दिया. बाइक पर चार आरोपित हथियार लेकर आए थे. बाद में आरोपित इन्हें जबरन बाइक पर बिठा कर जंगल में ले गए और यहां तलवार, कुल्हाड़ी आदि हथियार से हमला कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिली तो कनेरा थानाधिकारी गोपालनाथ मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे. घायल पिता व पुत्री को कनेरा हॉस्पिटल लेकर आए. चिकित्सकों ने यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया.
पढ़े:चित्तौड़गढ़: महिला की हत्या कर शव दफनाने का मामला, 2 गिरफ्तार...SHO लाइन हाजिर
बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक मनोज के पिता बालूराम धाकड़, काका लक्ष्मीनारायण तथा इसके दोनों पुत्रों को नामजद किया है. सभी आरोपी तलवार से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए. थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि गत दिनों हुई हत्या के मामले में आरोपित जेल में बन्द है. इसके पिता व बहन गांव में आए थे, जिन पर मृतक के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया था. घायलों के बयानों के आधार पर चार जनों को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है. चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर दबिश दी जा रही है.