चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के पाल गांव में गुरुवार को एक विवाहित किशोरी (Minor body found in Chittorgarh) का शव गांव से बाहर जंगल में फंदे पर लटका मिला है. घटना की सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बस्सी थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि साफी के सहारे एक किशोरी का शव जंगल में फंदे से लटका हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी ली गई.
पढ़ें. Suicide Case in Barmer: महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खाया जहर, मौत
मृतका की शिनाख्त पूजा पुत्री सोहनलाल सालवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 7 माह पूर्व किशोरी का विवाह हुआ था. बस्सी पुलिस ने घटनाक्रम की सूचना उच्च अधिकारियों को दी.
इसपर उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई और उप अधीक्षक मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर परिजनों से बातचीत की. साथ ही मामले को लेकर थानाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश भी दिए. फिलहाल मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अनुसंधान किया जा रहा है.