चित्तौड़गढ़. जिले में पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. निंबाहेड़ा के बाद अब चित्तौड़गढ़ के आसपास भी कौओं के मरने की सूचना मिल रही है. शहर के निकट धनेत कला ग्राम पंचायत के एक गांव में आज अलग-अलग स्थानों पर 2 दर्जन से अधिक कौए मृत पाए गए. गांव में एक साथ इतने कौओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
शहर के निकट ग्राम पंचायत धनेत कलां के गांव खर्राटा में एक साथ दो दर्जन से अधिक कौए मरे पाए गए. छोटे से गांव में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 25 कौओं के मरने से गांव के लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी मौके पर पहुंचे. भाटी ने पशुपालन विभाग को इस संबंध में इत्तला दी तो विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने सैंपल कलेक्ट करने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार मृत कौओं को दफना दिया. भाटी ने गांव के लोगों को रिपोर्ट आने तक सतर्क रहने को कहा है.
गांव के लोगों में बर्ड फ्लू फैलने का डर बना हुआ है. आपको बता दें कि जिले में अब तक ढाई सौ से अधिक परिंदे दम तोड़ चुके हैं. निंबाहेड़ा में बड़ी संख्या में कौए मृत पाए गए थे. सैंपल रिपोर्ट में बर्ड फ्लू से उनकी मौत की पुष्टि के साथ विभागीय अधिकारी मुर्गी पालन करने वाले लोगों को अलर्ट करने में जुटे हैं.