चित्तौड़गढ़. जिला सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को कलेक्ट्री परिसर मे स्थित सांसद जन सुनवाई केन्द्र में जन सुनवाई की. इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के उदयपुर व प्रतापगढ़ के लोगो ने भी जनसुनवाई में अपनी-अपनी समस्याओं को सांसद से अवगत कराया. इस पर सांसद जोशी ने उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया.
सांसद सीपी जोशी ने जनसुनवाई केंद्र में संसदीय क्षेत्र और बाहरी जिले से आए परिवादियों के प्रकरणों की जन सुनवाई की. इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में सीबीएसई में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले वैभव अग्रवाल सहित अन्य खिलाड़ियों ने सांसद से भेंट की. इस दौरान सांसद ने उनका माला पहना कर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में निजीकरण का विरोध, कई संगठन बैठी धरने पर
चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के बाहर उदयपुर में सराड़ा के बगुरवा गांव के कुछ लोगों ने भी सांसद सीपी जोशी से भेंट कर उन्हें अदवास पंचायत में एक रेलवे स्टेशन बनाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा जन सुनवाई में कृषि, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, चिकित्सा सहित कई अन्य विभागों की समस्याएं लेकर आस-पास के आम जन पहुंचे. इसके लिए सांसद सीपी जोशी ने मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.