चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार के बीच कांग्रेस लोगों की सहायता के लिए आगे आई है. जहां पार्टी की ओर से प्रत्येक विधायक को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मास्क वितरण का निर्देश दिया है.
इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इस अभियान की शुरुआत की. निंबाहेड़ा स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय में आंजना के मुख्य अतिथि में राजीव गांधी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं की ओर से माल्यार्पण किया गया.
इस दौरान आंजना ने राजीव गांधी की ओर से किए गए कार्यों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा और कहा कि देश में सूचना लाने का श्रेय स्वर्गीय राजीव गांधी को जाता है. जिन्होंने देश और प्रदेश की सरकार चुनने में युवाओं को मताधिकार प्रदान कर लोकतंत्र में उनकी भूमिका सुनिश्चित की.
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से पार्टी विधायकों से किए गए हवन के अंतर्गत मास्क वितरण कर अभियान की शुरुआत की. इसके अलावा आंजना ने बताया कि मास्क वितरण के साथ-साथ प्रत्येक विधायक से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक मद से एंबुलेंस देने का भी आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के छोटी सादड़ी के लिए एंबुलेंस प्रदान कर दी गई है. इसके अलावा निंबाहेड़ा के लिए भी एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है.
निंबाहेडा में 5 लीटर क्षमता वाली 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाई गई
प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से निंबाहेडा में कोरोना महामारी में सहयोग के लिए 5 लीटर क्षमता वाली 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाई हैं. कृष्णावत ने बताया कि साथ ही परियोजना क्षेत्र के आस-पास के समस्त 28 गांवों और निकटवर्ती स्थानों पर नियमित सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है. पुनः उपयोग आने योग्य कपड़े के मास्क का वितरण भी क्षेत्र में निरंतर जारी हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आग्रह पर जेके सीमेंट वर्क्स की ओर से यदुपति सिंघानिया आईटीआई में कोविड सेंटर का संचालन भी किया जा रहा है.
युवक ने बचाई गर्भवती महिला की जान
कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. लेकिन एक गर्भवती महिला की जान संकट में देखकर युवक हॉस्पिटल पहुंचा और रक्तदान कर उसकी जान बचाई. किसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है.