ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक...इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - राजस्थान पंचायती राज चुनाव

चित्तौड़गढ़ में अगले महीने होने वाले पंचायती राज और जिला परिषद के चुनाव के लिए दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसमें मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की स्थानीय वाटिका में एक बैठक आयोजित हुई.

चित्तौड़गढ़ कांग्रेस की बैठक, Chittorgarh congress meeting
चित्तौड़गढ़ कांग्रेस की बैठक
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में अब पंचायती राज चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है, जिसमें दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा में अपनी तैयारियों और रणनीति बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से उनकी राय लेते हुए इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कसने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बना है और निश्चित रूप से चित्तौड़गढ़ में प्रधान और जिला प्रमुख कांग्रेस का ही बनेगा. नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में भी देखा गया है कि शहरी मतदाता का रुझान कांग्रेस पार्टी के पक्ष में गया है और ग्रामीण मतदाता तो वैसे भी कांग्रेस के ही पक्ष में मतदान करता आया है. इसको देख कर कहा जा सकता है कि गत कई वर्षों से जिला प्रमुख की सीट कांग्रेस से दूर रही है, लेकिन इस बार जिला प्रमुख भी कांग्रेस का ही बनेगा.

पढ़ें- अलवर से 'आवाज अभियान' की शुरूआत, जिला पुलिस ने आगामी साल का बनाया कैलेंडर

उन्होंने कहा कि इसके लिए मेहनत करने की जरूरत है और कांग्रेस का कार्यकर्ता इसमें कभी भी पीछे नहीं रहा है. इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, शहर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश नाथ योगी, सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. जिले में अब पंचायती राज चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है, जिसमें दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा में अपनी तैयारियों और रणनीति बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से उनकी राय लेते हुए इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कसने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बना है और निश्चित रूप से चित्तौड़गढ़ में प्रधान और जिला प्रमुख कांग्रेस का ही बनेगा. नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में भी देखा गया है कि शहरी मतदाता का रुझान कांग्रेस पार्टी के पक्ष में गया है और ग्रामीण मतदाता तो वैसे भी कांग्रेस के ही पक्ष में मतदान करता आया है. इसको देख कर कहा जा सकता है कि गत कई वर्षों से जिला प्रमुख की सीट कांग्रेस से दूर रही है, लेकिन इस बार जिला प्रमुख भी कांग्रेस का ही बनेगा.

पढ़ें- अलवर से 'आवाज अभियान' की शुरूआत, जिला पुलिस ने आगामी साल का बनाया कैलेंडर

उन्होंने कहा कि इसके लिए मेहनत करने की जरूरत है और कांग्रेस का कार्यकर्ता इसमें कभी भी पीछे नहीं रहा है. इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, शहर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश नाथ योगी, सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.