ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर का किया दौरा, अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर शनिवार को निम्बाहेड़ा उपखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान उपखंड स्तरीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़ समाचार, chittorgarh news
एमपी बॉर्डर का कलेक्टर ने किया दौरा

चितौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा शनिवार को निम्बाहेड़ा उपखंड के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद वे राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाई गई चेक पोस्ट का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया.

एमपी बॉर्डर का कलेक्टर ने किया दौरा

जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर पदभार ग्रहण के बाद से ही जिले के दौरे पर है. इसी के तहत वे शनिवार को निम्बाहेड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों को बैठक ली. इसमें उन्होंने कोरोना के साथ ही राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही कोरोना को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने पर भी चर्चा की. इसके बाद उपखंड और तहसील कार्यालय के साथ-साथ निम्बाहेड़ा में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें- चितौड़गढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व विधायक ने कहा- केंद्र सरकार चुनी हुई सरकार को गिराने की कर रही साजिश

इस दौरान बॉर्डर चेकपोस्ट पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा के सम्मुख नियुक्त कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि पुलिस जाप्ते की कमी के कारण हाईवे पर लोगों की आवाजाही को रोक कर जांच करने में परेशानियां आती हैं. इस पर कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक जगराम मीणा को बॉर्डर चेकपोस्ट पर पुलिस जाप्ता तुरंत बढ़ाने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर एसडीएम चंद्रशेखर भंडारी, डिप्टी एसपी जगराम मीणा, वीडीओ कैलाशचंद्र बसेर, ईओ मुकेश कुमार समेत कई जन मौजूद रहे.

जिला न्यायालय में कार्यरत एक महिला कार्मिक के एक अधिवक्ता की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एक अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिले में भी लगातार नए संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में जिला न्यायालय में कार्यरत एक महिला कार्मिक के पॉजिटिव आने के बाद निम्बाहेड़ा में वकालत कर रहे एक अधिवक्ता के पॉजिटिव आने से उसके सम्पर्क में आए लोगों में हड़कम्प मच गया है.

चिकित्सा विभाग द्वारा इन लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इधर, न्यायालय में महिला कार्मिक के पॉजिटिव आने के बाद कई अधिवक्ताओं और अन्य लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाए है. जिनकी रिपोर्ट शनिवार रात तक आने की संभावना है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: दो क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ में वर्तमान में 13 एक्टिव केस है. जबकि सात व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, मधुवन निवासी अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोहल्ले में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर क्वॉरेंटाइन कराने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दोनों अधिवक्ताओं के संपर्क में आए लोगों को जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

चितौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा शनिवार को निम्बाहेड़ा उपखंड के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद वे राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाई गई चेक पोस्ट का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया.

एमपी बॉर्डर का कलेक्टर ने किया दौरा

जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर पदभार ग्रहण के बाद से ही जिले के दौरे पर है. इसी के तहत वे शनिवार को निम्बाहेड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों को बैठक ली. इसमें उन्होंने कोरोना के साथ ही राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही कोरोना को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने पर भी चर्चा की. इसके बाद उपखंड और तहसील कार्यालय के साथ-साथ निम्बाहेड़ा में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें- चितौड़गढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व विधायक ने कहा- केंद्र सरकार चुनी हुई सरकार को गिराने की कर रही साजिश

इस दौरान बॉर्डर चेकपोस्ट पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा के सम्मुख नियुक्त कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि पुलिस जाप्ते की कमी के कारण हाईवे पर लोगों की आवाजाही को रोक कर जांच करने में परेशानियां आती हैं. इस पर कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक जगराम मीणा को बॉर्डर चेकपोस्ट पर पुलिस जाप्ता तुरंत बढ़ाने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर एसडीएम चंद्रशेखर भंडारी, डिप्टी एसपी जगराम मीणा, वीडीओ कैलाशचंद्र बसेर, ईओ मुकेश कुमार समेत कई जन मौजूद रहे.

जिला न्यायालय में कार्यरत एक महिला कार्मिक के एक अधिवक्ता की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एक अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिले में भी लगातार नए संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में जिला न्यायालय में कार्यरत एक महिला कार्मिक के पॉजिटिव आने के बाद निम्बाहेड़ा में वकालत कर रहे एक अधिवक्ता के पॉजिटिव आने से उसके सम्पर्क में आए लोगों में हड़कम्प मच गया है.

चिकित्सा विभाग द्वारा इन लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इधर, न्यायालय में महिला कार्मिक के पॉजिटिव आने के बाद कई अधिवक्ताओं और अन्य लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाए है. जिनकी रिपोर्ट शनिवार रात तक आने की संभावना है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: दो क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ में वर्तमान में 13 एक्टिव केस है. जबकि सात व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, मधुवन निवासी अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोहल्ले में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर क्वॉरेंटाइन कराने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दोनों अधिवक्ताओं के संपर्क में आए लोगों को जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.