चित्तौड़गढ़. गत दिनों हुए नगर निकाय चुनाव में नगर परिषद कांग्रेस का बोर्ड बना था. बोर्ड गठन के बाद साधारण सभा की पहली बैठक गुरुवार शाम नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में और नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी की मौजूदगी में नगर परिषद के सभा भवन में शुरू हुई. वहीं पहली साधारण बैठक हंगामेदार रही.
बता दें कि इस बैठक में कई मौकों पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. विपक्षी भाजपाई पार्षदों का कहना था कि नगर परिषद में विभिन्न कार्यों के लिए कमेटियों का गठन किया जाए. इस पर सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि सरकार के नियमानुसार कमेटियों का गठन समय पर किया जाएगा. इस पर भाजपा के पार्षदों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया और संदीप शर्मा से तय समय सीमा 90 दिन के भीतर समितियों का गठन करने के लिए कहा.
वहीं संदीप शर्मा ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से कमेटियों का गठन किया जाएगा तब तक सभी प्रकार के काम-काज नगर परिषद आयुक्त और सभापति की देख-रेख में किए जाएंगे. इस पर भी भाजपा पार्षदों ने अपना विरोध जारी रखा. भाजपा पार्षदों का रुख देखते हुए कांग्रेसी पार्षद उनके विरोध में खड़े हो गए. इस मुद्दे पर बैठक में काफी देर हंगामा चलने के पश्चात सभापति ने शीघ्र कमेटियों के गठन के बारे में भरोसा दिलाया.
पढ़ेंः स्वावलंबन दिवस के रूप में रक्तदान, चिकित्सा शिविर और दवा वितरण का आयोजन
सभापति संदीप शर्मा ने नगर में सफाई सुचारु रुप से करने, डंपिंग यार्ड समाप्त करने, चंदेरिया में नई गोशाला बनाने के साथ ही नगर परिषद की आय बढ़ाने के लिए भूमि को चिन्हित कर नीलामी करने, नए वाहनों की खरीद, शहर से कचरा पात्र प्रणाली समाप्त करने सहित कई प्रस्तावों को सदन के सामने रखा, जिन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया.