ETV Bharat / state

शातिर बदमाश कमल राणा पर दस हजार रुपये ईनाम का ऐलान, हत्या सहित 3 दर्जन मामलों में तलाश - Announcement of reward on criminal Kamal

संगीन अपराधों में संलिप्त अपराधी कमल राणा की गिरफ्तारी के लिए अब चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पूरे राजस्थान में हत्या सहित करीब 3 दर्जन मामले (Announcement of reward on criminal Kamal) दर्ज हैं.

Announcement of reward on criminal Kamal
Announcement of reward on criminal Kamal
author img

By

Published : May 12, 2023, 8:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपी कमल राणा की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस ने नकद इनाम की घोषणा की है. उदयपुर के महानिरीक्षक पुलिस रेंज ने 10 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है. साथ ही बताया गया कि कमल राणा पर हत्या सहित तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें वो फिलहाल फरार घोषित है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के बम्बोरी थाना क्षेत्र के रठांजना निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए नकद इनाम की राशि घोषित की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, बाड़मेर, उदयपुर व राजस्थान के कई अन्य जिलों सहित मध्यप्रदेश के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने व मादक पदार्थों की तस्करी आदि के करीब 36 संगीन मामलों में कई प्रकरण दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - लूट का आरोपी ही निकला भांजे का हत्यारा, गलत नाम-पता बताने से खुली पोल

वहीं, फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों व राज्यों में कई संभावित स्थानों पर तलाशी की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. उसकी गिरफ्तारी पर पूर्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब रेंज मुख्यालय से दस हजार रुपए कर दिया गया है. अपराधी राणा पर डीआईजी रतलाम (मध्यप्रदेश) ने पहले से ही 20 हजार की घोषणा कर रखी है.

वहीं, आरोपी जिला चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में वांछित चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त राणा की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. ये टीम तकनीकी जांच के साथ ही आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर भी नजरें बनाए हुए हैं. इसके अलावा मुखबिर भी लगाए गए हैं.

चित्तौड़गढ़. हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपी कमल राणा की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस ने नकद इनाम की घोषणा की है. उदयपुर के महानिरीक्षक पुलिस रेंज ने 10 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है. साथ ही बताया गया कि कमल राणा पर हत्या सहित तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें वो फिलहाल फरार घोषित है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के बम्बोरी थाना क्षेत्र के रठांजना निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए नकद इनाम की राशि घोषित की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, बाड़मेर, उदयपुर व राजस्थान के कई अन्य जिलों सहित मध्यप्रदेश के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने व मादक पदार्थों की तस्करी आदि के करीब 36 संगीन मामलों में कई प्रकरण दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - लूट का आरोपी ही निकला भांजे का हत्यारा, गलत नाम-पता बताने से खुली पोल

वहीं, फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों व राज्यों में कई संभावित स्थानों पर तलाशी की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. उसकी गिरफ्तारी पर पूर्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब रेंज मुख्यालय से दस हजार रुपए कर दिया गया है. अपराधी राणा पर डीआईजी रतलाम (मध्यप्रदेश) ने पहले से ही 20 हजार की घोषणा कर रखी है.

वहीं, आरोपी जिला चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में वांछित चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त राणा की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. ये टीम तकनीकी जांच के साथ ही आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर भी नजरें बनाए हुए हैं. इसके अलावा मुखबिर भी लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.