चित्तौड़गढ़. कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार (Chittorgarh police arrested youth with MD worth one crore) को बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस स्टैंड से एक यात्री को 1 किलोग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक जब्त एमडी ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम सारण व टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक की तलाशी ली. पूछताछ के बाद उसके बैग की तलाशी ली गई. इसमें 1 किलोग्राम एमडी ड्रग पाई गई. इसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने रमेश पुत्र रामप्रताप विश्नोई निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें. Chhitorgarh Police Action: पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा 336 किलो डोडा चूरा, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, मामले में तस्करों के तार जोधपुर जेल तक जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जोधपुर जेल के किसी बंदी द्वारा एमडी मंगवाई जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल के आधार पर नशे के अवैध कारोबारियों की तह तक जाने की प्रयास में जुटी हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जोधपुर जेल में बंद किसी सुरेश नामक बंदी ने उसे प्रतापगढ़ तक एमडी लाने के लिए भेजा था. बंदी ने किसी लाला नामक व्यक्ति के नंबर दिया था, जिस पर प्रतापगढ़ जाने के बाद उसने संपर्क किया और उसे नशे की एक खेप चप्पलों सहित थमा दी गई.
आरोपी ने बताया कि उसके बाद वह उसे लेकर चित्तौड़गढ़ बस स्टैंड पहुंचा और यहां से बस के जरिए जोधपुर जाने की फिराक में था, लेकिन इसी बीच गिरफ्तार हो गया. सदर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि मामले की पड़ताल के दौरान प्रतापगढ़ से लेकर जोधपुर तक के कई लोगों के नाम नशे के कारोबारियों के रूप में सामने आ सकते हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी रमेश के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच में जुटी है. जांच के दौरान और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.