चित्तौड़गढ़. जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने अनाज से भरे ट्रैक्टर लूट मामले का महज 8 घंटे में खुलासा कर दिया. वहीं, लूट के माल के साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि लूट के दौरान ट्रैक्टर ट्रोली में गेहूं, चना और इसबगोल के 105 कट्टे भरे थे. जिसकी कीमत करीब 8 लाख आंकी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार रात को शंभूपुरा थाना क्षेत्र के जालमपुरा हाईवे पर भारत पेट्रोल पंप के पास एक किसान से ट्रैक्टर ट्रोली सहित 105 कट्टे अनाज लूटे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद थानाधिकारी गौतम पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. वहां बनाकिया खुर्द थाना कपासन निवासी सत्यनारायण पुत्र जोरू सालवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार को रात को वो अपने गांव से ट्रैक्टर ट्रोली में गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टे लेकर निम्बाहेड़ा मंडी माल बेचने के लिए जा रहा था. तभी जालमपुरा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने उसके ट्रैक्टर सामने दूसरा ट्रैक्टर लगा दिया. इसके बाद वो वहां रूके तो बदमाशों ने उसके साथी सुनिल रावत से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने उन पर लठी और सरिए से हमला कर किया और माल लेकर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में 'अन्नदाता' से लूट, बदमाशों ने ट्रैक्टर-थ्रेसर मशीन लूटा, मांगी ढाई लाख की रंगदारी
मामले की गंभीरता को भांपते हुए वृत्ताधिकारी भदेसर धर्माराम गिला के सुपरविजन में थानाधिकारी ने अलग-अलग टीमों का गठन कर माल और आरोपियों की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान गांव सावा से लूट के माल के साथ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को आरोपी ओछड़ी थाना सदर चित्तौडगढ़ निवासी कैलाश पुत्र बालू भील को गिरफ्तार किया. वहीं, मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश की जा रही है.