चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व लापता व्यक्ति का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामला मारपीट से हत्या होने का है. 6 लोगों पर हत्या का आरोप है. पुलिस (Chittorgarh Police) ने इनमें से तीन को गिरफ्तार (chittorgarh police arrested) कर लिया गया है. जबकि तीन आरोपी फरार हैं.
पुलिस उप अधीक्षक लादूराम विश्नोई ने बताया कि गत 27 नवंबर को निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के भेमली निवासी प्रहलाद मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था कि उसका बड़ा भाई समरथ मीणा रविवार को बडोली माधोसिंह गांव में किसी काम से गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा.
पढ़ें: 4 Arrested For Killing Youth In Jaipur: अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या करने वाले चार गिरफ्तार
रिपोर्ट में परिजनों ने बडोली माधवसिंह गांव में रहने वाले कैलाश पुत्र जगदीश धाकड़ पर शक जताया था. पुलिस ने कैलाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना और शव निम्बाहेड़ा हाईवे पर फेंकने की बात स्वीकार की. कैलाश ने पांच अन्य साथियों के साथ वारदात करना कबूला. इनमें से 3 आरोपी रतनसिंह पुत्र हजारीलाल दरोगा, हेमराज पुत्र भज्जा डांगी व कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि सरपंच पति दशरथ धाकड़, दिलीप धाकड़ और संतोष फरार हैं.
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने समरथ पर एक महिला की पायजेब व रुपए चोरी करने का आरोप के चलते मारपीट की थी. चोरी के आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई है. आरोपियों ने शक के आधार पर मारपीट कर हत्या कर दी थी.