चित्तौड़गढ़. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी शनिवार को रावतभाटा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद जोशी ने रावतभाटा पहुंचकर राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट के स्थल निदेशक एनके पुष्पकार और मानव संसाधन प्रमुख राजीव दूधे से भी मुलाकात की. जिसके बाद उनसे बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच किए जा रहे सहयोग की जानकारी ली.
इसके अलावा सांसद जोशी रावतभाटा के रेफरल हॉस्पिटल और आरएपीपी अस्पताल भी पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. इसके अलावा अस्पताल के चिकित्सकों से संसाधनों को लेकर जानकारी लेते हुए कहा कि यह समय सेवा का है और ऐसे में किसी भी संक्रमित की संसाधनों के अभाव में मौत नहीं हो जाए.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786
वहीं, उन्होंने केन्द्र सरकार से भी मदद कराने की बात कही है. इस दौरान सांसद जोशी के साथ पार्टी के कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे. सांसद जोशी ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग किया जाएगा.
चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की ओर से बैठक आयोजित
चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के आदेशानुसार पी ई ई ओ गादोला के निर्देश पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय अरनिया माली के संस्था प्रधान जगदीश चंद मेघवाल ने एक बैठक आयोजित की गई. जिसपर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव और उपचार हेतु जागरूक करने के लिए 12 सदस्यीय ग्राम रक्षा दल का गठन किया. जिसमें बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच और प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे.