ETV Bharat / state

अवैध वसूली पर भड़के विधायक चंद्रभान सिंह, परिवहन विभाग के कर्मचारी को जमकर लताड़ा..देखें VIDEO - ETV Bharat rajasthan News

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की एक कार्रवाई का वीडियो वायरल हो (Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh Akya action) रहा है. इसमें विधायक टोल नाके अवैध वसूली कर रहे परिवहन विभाग के कर्मचारी को जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी शिकायत भेजी है.

Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh Akya action
Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh Akya action
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की एक कार्रवाई से परिवहन विभाग में हड़कंप (Illegal recovery by transport Department) मच गया. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि निंबाहेड़ा की ओर से चित्तौड़गढ़ लौट रहे विधायक रास्ते में ओछड़ी टोल नाके के पास लंबा जाम देखकर गाड़ी से उतर गए. विधायक मौके पर पहुंचे तो वहां परिवहन विभाग के कर्मचारी ट्रक चालकों से मोल-भाव करते दिखाई दिए.

विधायक का दावा है कि मौके पर कर्मचारी 300 रुपये की मांग कर रहे थे जबकि चालक 50 रुपये देने पर अड़ा था. वहां परिवहन निरीक्षक शकीला बानो भी मौजूद थीं. इसके बावजूद कर्मचारी वसूली में लगे हुए थे. हर ट्रक चालक से अवैध वसूली की जा रही थी. यह देखकर विधायक चंद्रभान सिंह मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर और कर्मचारियों पर भड़क उठे और उन्हें खरी खोटी सुना डाली. कई ट्रक चालकों ने भी चौथ वसूली की शिकायत की. यह सुनकर विधायक ने एक कर्मचारी को 100 रुपये देते हुए ट्रक चालकों से वसूली नहीं करने की नसीहत दी.

ट्रक चालकों से अवैध वसूली पर भड़के विधायक

पढ़ें. फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद

विधायक चंद्रभान सिंह की इस कार्रवाई का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने (Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh Akya action) वीडियो बना लिया जिसे वायरल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विधायक ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी शिकायत भेजी है. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि यह बहुत गलत है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले को आगे तक ले जाया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की एक कार्रवाई से परिवहन विभाग में हड़कंप (Illegal recovery by transport Department) मच गया. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि निंबाहेड़ा की ओर से चित्तौड़गढ़ लौट रहे विधायक रास्ते में ओछड़ी टोल नाके के पास लंबा जाम देखकर गाड़ी से उतर गए. विधायक मौके पर पहुंचे तो वहां परिवहन विभाग के कर्मचारी ट्रक चालकों से मोल-भाव करते दिखाई दिए.

विधायक का दावा है कि मौके पर कर्मचारी 300 रुपये की मांग कर रहे थे जबकि चालक 50 रुपये देने पर अड़ा था. वहां परिवहन निरीक्षक शकीला बानो भी मौजूद थीं. इसके बावजूद कर्मचारी वसूली में लगे हुए थे. हर ट्रक चालक से अवैध वसूली की जा रही थी. यह देखकर विधायक चंद्रभान सिंह मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर और कर्मचारियों पर भड़क उठे और उन्हें खरी खोटी सुना डाली. कई ट्रक चालकों ने भी चौथ वसूली की शिकायत की. यह सुनकर विधायक ने एक कर्मचारी को 100 रुपये देते हुए ट्रक चालकों से वसूली नहीं करने की नसीहत दी.

ट्रक चालकों से अवैध वसूली पर भड़के विधायक

पढ़ें. फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद

विधायक चंद्रभान सिंह की इस कार्रवाई का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने (Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh Akya action) वीडियो बना लिया जिसे वायरल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विधायक ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी शिकायत भेजी है. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि यह बहुत गलत है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले को आगे तक ले जाया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.