ETV Bharat / state

लंबित प्रकरणों पर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर का बयान....हर फाइल में छिपी है लोगों की तकलीफ, जल्द निबटाएं

कलक्टर केके शर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि हर फ़ाइल में किसी व्यक्ति की पीड़ा छिपी होती है. अत: सभी मिल कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें. अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को इस मामले में गंभीरता बरतने का आश्वासन दिया.

चित्तौड़गढ़ लंबित प्रकरण राजस्व जिला कलक्टर, लंबित प्रकरण निस्तारण मामला चित्तौड़गढ़, Latest news of chittorgarh, District Collector KK Sharma's statement, Chittorgarh Pending Case Revenue District Collector
लंबित प्रकरणों पर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर का बयान
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:53 PM IST

चितौड़गढ़. जिला कलक्टर केके शर्मा ने ग्रामीण विकास सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सामने आया कि जिले में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित चल रहे हैं. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर शर्मा ने मानवीय पहलुओं को अधिकारियों के सामने रखते हुए सहयोग का आग्रह किया.

अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को इस मामले में गंभीरता बरतने का आश्वासन दिया. एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा के अलावा सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार मौजूद रहे. कलक्टर शर्मा ने बैठक में कहा कि हर फ़ाइल में किसी व्यक्ति की पीड़ा छिपी होती है. अत: सभी मिल कर प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें.

कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल और राईट टू सीएम से आने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेने को कहा. तो वहीं उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों ने भी विश्वास दिलाया कि सभी पेंडिंग मामलों का वे जल्द निस्तारण कर देंगे.

पढ़ें- राहुल गांधी प्रदेश के मुखिया से कहें...जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा : सराफ

बैठक में जिले के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के प्रकरण, कृषि भूमि का अकृषि उपयोग सम्बन्धी प्रकरण, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 175 के अंतर्गत आने वाले प्रकरण, इजराय प्रकरण, गैर खातेदारी को खातेदार अधिकार दिए जाने सम्बन्धी प्रकरण आदि कई प्रकार के प्रकरणों को लेकर कलक्टर ने समीक्षा की.

कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे कोई भी बात होने पर प्रॉपर रेस्पोंड करें. तभी आमजन को राहत मिल सकती है. कलक्टर ने यह भी कहा कि अगर डिटरमिनेशन के साथ काम करें तो सफलता लक्ष्य जरुर पूरे होंगे. एडीएम मीणा ने कहा कि अधिकारी रोज़ संपर्क पोर्टल खोलें, प्रकरणों का समाधान करें और तय समय सीमा का ध्यान रखें. इस मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने कलक्टर के निर्देशानुसार सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

चितौड़गढ़. जिला कलक्टर केके शर्मा ने ग्रामीण विकास सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सामने आया कि जिले में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित चल रहे हैं. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर शर्मा ने मानवीय पहलुओं को अधिकारियों के सामने रखते हुए सहयोग का आग्रह किया.

अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को इस मामले में गंभीरता बरतने का आश्वासन दिया. एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा के अलावा सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार मौजूद रहे. कलक्टर शर्मा ने बैठक में कहा कि हर फ़ाइल में किसी व्यक्ति की पीड़ा छिपी होती है. अत: सभी मिल कर प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें.

कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल और राईट टू सीएम से आने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेने को कहा. तो वहीं उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों ने भी विश्वास दिलाया कि सभी पेंडिंग मामलों का वे जल्द निस्तारण कर देंगे.

पढ़ें- राहुल गांधी प्रदेश के मुखिया से कहें...जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा : सराफ

बैठक में जिले के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के प्रकरण, कृषि भूमि का अकृषि उपयोग सम्बन्धी प्रकरण, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 175 के अंतर्गत आने वाले प्रकरण, इजराय प्रकरण, गैर खातेदारी को खातेदार अधिकार दिए जाने सम्बन्धी प्रकरण आदि कई प्रकार के प्रकरणों को लेकर कलक्टर ने समीक्षा की.

कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे कोई भी बात होने पर प्रॉपर रेस्पोंड करें. तभी आमजन को राहत मिल सकती है. कलक्टर ने यह भी कहा कि अगर डिटरमिनेशन के साथ काम करें तो सफलता लक्ष्य जरुर पूरे होंगे. एडीएम मीणा ने कहा कि अधिकारी रोज़ संपर्क पोर्टल खोलें, प्रकरणों का समाधान करें और तय समय सीमा का ध्यान रखें. इस मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने कलक्टर के निर्देशानुसार सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.