चित्तौड़गढ़. जिले में बढ़ता कोरोना का मामला चिंता का सबब बन चुका है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसी के मद्देनजर सोमवार को जिला कलेक्टर के के शर्मा की अध्यक्षता में वीसी कक्ष में कोरोना समीक्षा एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली गई. वीडियो कांफ्रेंस में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विकास अधिकारी आदि जुड़े.
बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सभी अधिकारियों को कहा कि अगर हम इन्वोल्वमेंट, प्लानिंग और लीडरशिप के माध्यम से कार्य करेंगे तो हम निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे.
सख्ती बढ़ाने का आदेश
जिला कलेक्टर ने सड़कों पर निकल कर सख्ती करते हुए चालान काटने, लापरवाही करने वाले प्रतिष्ठानों को सीज करने एवं गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि हर उपखंड से प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल होने चाहिए, हर पॉजिटिव व्यक्ति के पीछे प्रभावी कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए कम से कम 30 लोगों के सैंपल लिए जाने चाहिए, इसी के साथ डिटेल में कांटेक्ट ट्रेसिंग होनी चाहिए.
महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की सैम्पलिंग
कलेक्टर ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से सैम्पलिंग करने, माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस करने एवं टीकाकरण के लिये लोगों को अच्छे से प्रेरित करने के निर्देश दिए. साथ ही नगर परिषद आयुक्त से कहा कि समस्त पार्षदों का सहयोग लेकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण सेंटर तक लेकर आएं.
पढ़ें- कुंभ जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें! रजिस्ट्रेशन कराना और कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
जिला कलेक्टर ने कहा कि इंटरस्टेट सीमा पर बनाई गई चेक पोस्ट पर अधिकारी नियमबद्ध तरीके से कार्य करें. बाहर से आने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाए. अंडरटेकिंग अनिवार्य रूप से भरवाई जाएं. जिन व्यक्तियों के सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण हैं, उनका रिकॉर्ड अलग से दर्ज किया जाए और जो व्यक्ति क्वारंटाइन है उनकी भी प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित किया जाए कि वह बाहर नहीं निकले. जिला कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि नई गाइडलाइन के अनुसार समस्त शहरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिसकी अनुपालन सुनिश्चित की जाए.
किसी भी समारोह में अधिकतम 100 आमंत्रित मेहमानों की सीमा सुनिश्चित करने हेतु समस्त एसडीएम को निर्देशित किया. जिला कलेक्टर ने हर चेक पोस्ट पर दो-दो पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र का दें ब्यौरा
इस दौरान एडीएम भूमि अवाप्ति अंबा लाल मीणा ने कहा कि टोल फ्री नंबर 181 को एक्टिवेट रखें. सभी एसडीएम नियमित रूप से बाजार में निरीक्षण कर चालान काटने और आवश्यक होने पर दुकानों को सील करने जैसी कार्रवाई भी करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित करवाएं. एडीएम ने उपखंड अधिकारियों को सामाजिक संगठनों को साथ लेकर कार्य करने हेतु भी कहा. बैठक में सभी उपखंड अधिकारियों ने अपने-अपने उपखंडों में कोरोना रोकथाम हेतु जारी प्रयासों की जानकारी दी.
बैठक के अंत में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 14 अप्रैल तक नियमित रूप से सख्ती दिखाएं एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई एवं समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समय से निस्तारण करने हेतु निर्देश देकर परिवादियों को राहत प्रदान करने के लिए कहा.