चित्तौड़गढ़: जिले के मण्डफिया थाना क्षेत्र में आने वाले भाटोली गुजरान गांव में शुक्रवार रात को दलित की बिंदौरी रोकने की बात को लेकर विवाद (Chaos On Dalit Bindauri Ceremony) हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मण्डफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाप्ता बुला तैनात कराया गया. पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी रात को ही मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.
जानकारी में सामने आया है कि भाटोली गुजरान निवासी हेमराज मेघवाल के पुत्र प्रकाश का विवाह (Dalit Wedding Created Ruckus) होना है. इसको लेकर प्रकाश की बिंदौरी (Disrupting Wedding Procession Of Dalit Groom) शुक्रवार रात को निकाली गई थी. विभिन्न मार्गों से होते हुए गायरी मोहल्ला में पहुंची तब इसे विरोध का सामना करना पड़ा. यहां अज्ञात लोगों ने सड़क पर कटीली झाड़ियां, बैलगाड़ी और पत्थर लगा कर रास्ता रोक (Dalit Atrocity In Chittorgarh) दिया.
इस रस्म में शामिल युवकों ने इन्हें हटाने का प्रयास किया तो कुछ लोग मौके पर आ गए और इनका विरोध (Chaos On Dalit Bindauri Ceremony) कर दिया. कथित तौर पर इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई. विवाद की सूचना मंडफ़िया थाना पुलिस को दी गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात को ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया और घटना की जानकारी ली.
मौके से दोनों ही पक्ष हटने को तैयार नहीं हो रहे थे. ऐसे में उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवाया गया. जिसके बाद पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता (Police Force Deployed) भेजा गया. इसके अलावा भादसोड़ा, मंगलवाड़, डूंगला, निकुम पुलिस थाने से भी जाप्ता मंगवाया गया. रात को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल, पुलिस उप अधीक्षक भदेसर अदिति चौधरी भी मौके पर पहुंचीं और घटना की जानकारी ली.
पुलिस अधीक्षक गोयल ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश मण्डफिया थानाधिकारी को दे दिए हैं. वहीं विवाद की आशंका के चलते शनिवार को भी भटौली गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल प्रार्थी पक्ष की ओर से पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं (No Complaint From Dalit )दी गई है.